EPFO SSA Mains Admit Card 2019: ईपीएफओ एसएसए मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड epfindia.gov.in से करें डाउनलोड

EPFO SSA Mains Admit Card 2019: ईपीएफओ एसएसए मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं।;

Update: 2019-10-26 05:45 GMT

EPFO SSA Mains Admit Card 2019: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) पदों पर भर्ती 2019 लिए मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड (EPFO SSA Mains Admit Card) जारी कर दिए है। ईपीएफओ एसएसए मुख्य एडमिट कार्ड 2019 (EPFO SSA Mains Admit Card 2019) ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर उपलब्ध हैं। जो उम्मीदवार ईपीएफओ एसएसए मुख्य परीक्षा में उपस्थित होंगे, वे ईपीएफओ ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ईपीएफओ एसएसए मुख्य परीक्षा 2019 में वे उम्मीदवार बैठने के पात्र हैं, जिन्होनें प्रारंभिक परीक्षा पास की है। ईपीएफओ एसएसए मुख्य परीक्षा 14 नवंबर 2019 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ईपीएफओ एसएसए प्रारंभिक परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर ईपीएफओ चरण 2 परीक्षा के लिए कुल 22229 को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि ईपीएफओ एसएसए मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे, इसलिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेना होगा और डाउनलोड करना होगा और उम्मीदवार को चरण -III यानि डाटा एंट्री टेस्ट में बैठने के लिए उम्मीदवार को ईपीएफओ एसएसए मुख्य एडमि कार्ड की जरूरत पड़ेगी।


ईपीएफओ एसएसए मुख्य एडमिट कार्ड 2019 (EPFO SSA Mains Admit Card 2019) ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1. ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in  पर जाएं।

स्टेप 2. वेबसाइट के होमपेज के "Miscellaneous टैब के "Recruitment" सेक्शन पर क्लिक करें

स्टेप 3. सेक्शन पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार Call Letter for SOCIAL SECURITY ASSISTANT Phase-II Exam लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।

स्टेप 5. आपका एडमिट कार्ड आपके सामने खुल जाएगा।

स्टेप 6. उम्मीदवार ईपीएफओ एसएसए मुख्य एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लें


ईपीएफओ एसएसए मुख्य परीक्षा पैर्टन

ईपीएफओ एसएसए मेन्स फेज 2 परीक्षा में रीजनिंग, इंटेलिजेंस (60 मार्क्स), जनरल,इकोनॉमी ,फाइनेंशियल अवेयरनेस (40 मार्क्स), इंग्लिश लैंग्वेज (40 मार्क्स) और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (60 मार्क्स) पर 150 MCQs 2 घंटे में पूरा करना होगा। अंग्रेजी भाषा पर 3 वर्णनात्मक प्रश्न समझ और विश्लेषण (30 मार्क्स) पर जोर देने के साथ 45 मिनट पर पूरा किया जाना है। चरण- II मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षण के तुरंत बाद वर्णनात्मक प्रकार का परीक्षण ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News