ESIC Recruitment 2023: प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, सैलरी 2 लाख तक
ESIC Recruitment 2023: आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2023 है। उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी नीचे दी जा रही है।;
ESIC Recruitment 2023 कर्मचारी राज्य बीमा निगम में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके 20 मार्च 2023 तक निम्न पदों पर अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए प्रोफेसर के कुल 75 खाली पदों को भरा जाएगा। इन खाली पदों में प्रोफेसर के 8 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 20 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पद शामिल हैं।
ESIC Recruitment 2023 योग्यता क्या होनी चाहिए
प्रोफेसर के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में एमडी, एमएस, डीएनबी डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
ESIC Recruitment 2023 आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 69 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
ESIC Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए 225 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
ESIC Recruitment 2023 इस तरह होगा चयन
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू शेड्यूल की जानकारी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर ही भेजी जाएगी।
ESIC Recruitment 2023 आवेदन कैसे करें
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए Recruitment Section पर जाएं।
यहां रिलेशन के पद के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र अभी डाउनलोड करें।
इसे पूरा भरकर दी गई मेल आईडी पर भेज दें।