Executive MBA Course: आईआईएम लखनऊ दे रहा नौकरीपेशा लोगों को एमबीए करने का मौका, जानें कैसे लें एडमिशन

Executive MBA Course: अगर आप नौकरी के साथ एमबीए करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आईआईएम लखनऊ ने नौकरीपेशा लोगों को एमबीए कराने के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। जानिये कैसे ले सकते हैं एडमिशन...;

Update: 2023-11-19 10:43 GMT

Executive MBA Course: आप अगर नौकरी कर रहे हैं और साथ ही आईआईएम से एमबीए कर अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका दे रहा आईआईएम लखनऊ। वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए आईआईएम लखनऊ एमबीए कोर्स लेकर आया है। इस कोर्स को आप नौकरी करते हुए भी कर सकते हैं। अपने जॉब के साथ अपने क्लासेस भी ले सकते हैं।

Executive MBA Course में यूरोप के टॉप बिजनेस स्कूल्स में सीखने का मौका

आईआईएम लखनऊ के इस कोर्स का नाम है- 'पोस्ट ग्रेजुएट इन मैनेजमेंट फॉर वर्किंग एग्जीक्यूटिव्स'। यह कोर्स संस्थान के नोएडा कैंपस में संचालित किया जाएगा। इस प्रोग्राम के तहत अल्टरनेट वीकेंड पर क्लासेस लगेंगी, जिसके लिए शुक्रवार दोपहर को आना होगा और रविवार की शाम को कक्षाएं पूरी होंगी। यह 2 साल का प्रोग्राम होगा, जिसके पहले साल में 4 टर्म और दूसरे साल में 3 टर्म शामिल को शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रोग्राम में 2 हफ्ते का इंटरनेशनल इमर्सिव मॉड्यूल भी शामिल है। जिसके तहत यूरोप के टॉप बिजनेस स्कूल्स में सीखने का मौका दिया जाएगा।

Executive MBA Course में एडमिशन

बता दें कि इच्छुक कैंडिडेट के पास बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उनके पास कम से कम 3 साल का फुल टाइम वर्क एक्सपीरियंस भी होना अनिवार्य है। इसके अलावा वैलिड जीमैट/ जीआरई, कैट या फिर गेट स्कोर भी होना चाहिए। या फिर आप चाहें तो इस कोर्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में भी शामिल हो सकते हैं। जोकि 17 दिसंबर को नोएडा कैंपस में आयोजित किया जाएगा। ध्यान रहे कि इस कोर्स के लिए 20 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट iiml.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: BHU UPSC Free Coaching के लिए आवेदन फॉर्म की लास्ट डेट कल, जानें फीस के साथ अन्य डिटेल्स

Tags:    

Similar News