GATE 2023 Registration: गेट रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, नहीं तो देना होगा लेट फाइन

GATE 2023 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज खत्म हो रही है।;

Update: 2022-10-04 09:32 GMT

GATE 2023 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज खत्म होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने किसी भी वजह से अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं है, उन्हें बता दें कि आप आज तक ही गेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज रात 11:50 के बाद यह आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएंगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को यह भी सूचित कर दे कि बता दें कि वे इस भ्रम में न रहें कि आवेदन की तारीख को बढ़ाया जाएगा। इस आवेदन प्रक्रिया को पहले ही 4 अक्टूबर 2022 तक बढ़ाया गया था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitk.ac.in पर जाकर आज ही आवेदन कर सकते हैं।

वहीं उम्मीदवार चाहे तो लेट फाइन के साथ अभी भी 7 अक्टूबर 2022 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 7 अक्टूबर तक गेट परीक्षा के लिए 500 रुपये लेट फीस देकर पंजीकरण कर सकते हैं।

GATE 2023 Registration: परीक्षा की तारीख

गेट परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी वहीं आवेदन कर्ताओं का एडमिट कार्ड 3 जनवरी, 2023 तक जारी किया जाएगा। परीक्षा 29 पेपर में होने वाली है। अनुमत संयोजनों के अनुसार, उम्मीदवारों के पास 2 पेपरों में उपस्थित होने का विकल्प होगा।

GATE 2023 Registration: आवेदन फीस

महिला उम्मीदवारों और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस 850 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं विदेशी नागरिकों सहित अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1700 रुपये है।

GATE 2023 Registration: GATE 2023: नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप सकते हैं आवेदन

Step 1- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in. पर जाएं।

Step 2- "GATE 2023 registration" के लिंक पर क्लिक करें।

Step 3- लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

Step 4- आवेदन फॉर्म भरें फिर आवेदन फीस का भुगतान करें।

Step 5- एक बार आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

Step 6- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसका एक हार्ड कॉपी रखें।

Tags:    

Similar News