GJU Distance Exam Form 2023: गुरू जंबेश्वर यूनिवर्सिटी में जारी हुआ एग्जाम फॉर्म लिंक, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन
GJU DISTANCE EXAM FORM : गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (जीजेयू) द्वारा डिस्टेंस रीअपीयर और मर्सी चांस एग्जाम फॉर्म भरने शुरू कर दिए हैं।;
GJU DISTANCE EXAM FORM: गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) द्वारा डिस्टेंस रीअपीयर और मर्सी चांस एग्जाम के लिए फॉर्म भरने शुरू कर दिए हैं। यह फॉर्म यूजी और पीजी कोर्स के लिए निकाले गए हैं। फॉर्म भरने के बाद परीक्षा फरवरी 2023 में आयोजित की जाएगी।
जीजेयू एग्जाम फॉर्म लिंक , जीजेयू एग्जाम फॉर्म कैसे भरें और जीजेयू एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है आदि जानकारी ऑफिशियल नोटिस के साथ नीचे देख सकते हैं।
GJU DISTANCE EXAM FORM IMPORTANT DATES
- Gju EXAM FORM शुरू होने की डेट- 6 जनवरी
- जीजेयू EXAM FORM भरने की आखिरी तारीख बिना किसी अन्य शुल्क के- 12 जनवरी 2023
- 17 जनवरी 2023 तक 500 रूपए लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं।
- 1000 रुपए के लेट फाइन के साथ साथ जीजेयू एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट- 21 जनवरी 2023
- 28 जनवरी तक 5000 रुपए के लेट पाइन के साथ फॉर्म भर सकते हैं।
- परीक्षा 18 फरवरी 2023 से शुरू होगी।
GJU DISTANCE EXAM FORM कैसे करें आवेदन
- जीजेयू डिस्टेंस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए Gju EXAM FORM LINK पर क्लिक करें।
- री अपीयर और मर्सी चांस के लिए अलग अलग लिंक है।
- जिस पर क्लिक करने के बाद नई विंडो ओपन होगी।
- फिर आप जीजेयू एग्जाम फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- जिसके बाद आपको अपनी कक्षा, सब्जेक्ट संबंधी जानकारी भर कर फॉर्म सबमिट करना होगा।
- जीजेयू फॉर्म फीस भरने के बाद प्रिंट आउट अवश्य लें।