GMCH Chandigarh Recruitment 2023: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ में निकली भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन
GMCH Chandigarh Recruitment 2023: अगर आप हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको सूचित कर दें कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ में 40 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।;
GMCH Chandigarh Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को सूचित कर दें कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ की ओर से भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में भर्ती के लिए आवेदन भेज सकते हैं। आपको बता दें कि यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होने वाली है।
आपकी सुविधा के लिए आगे खबर में भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे की आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, इत्यादि दी गई है।
GMCH Chandigarh Recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल्स
Organization | Government Medical College and Hospital Chandigarh |
Post Name | Medical Laboratory Technician, Pharmacy Officer, Laboratory Attendant, etc. |
Vacancies | 40 |
Pay Scale | As Per Post |
Job Location | Chandigarh |
Mode of Apply | Online |
Category | Chandigarh Jobs |
Official Website | www.gmch.gov.in. |
GMCH Chandigarh Recruitment 2023 शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि शैक्षणिक योग्यता की जांच करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना पर विजिट करें।
GMCH Chandigarh Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
Gen, OBC, EWS: 1000 रुपये
SC: 500 रुपये
ESM: 0
GMCH Chandigarh Recruitment 2023 आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 37 वर्ष
GMCH Chandigarh Recruitment 2023 किन पदों पर होगी कितनी भर्ती
Medical Laboratory Technician Grade-I: 05
Pharmacy Officer: 03
Laboratory Attendant: 12
Junior Radiographic Technician, XRay Technician: 06
Operation Theatre Assistant: 05
Junior Dietician: 01
Female health worker: 01
Optometrist, Refractionist: 01
Jr. Radiotherapy Technician: 02
Plaster Technician: 01
Asst. Dispensary Superintendent: 01
Mortuary Attendant: 01
Dental Technician: 01
GMCH Chandigarh Recruitment 2023 कैसे करें आवेदन
इन पदों पर कैंडिडेट को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
अब लॉग इन करें अगर पहले से अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं।
मांगी गई सभी जानकारी भरें।
शिक्षा विवरण और कार्य अनुभव दर्ज करें।
अब मांगी गई सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। जैसे की- फोटो, साइन, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें।
सफलतापूर्वक शुल्क भुगतान के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट लें।
GMCH Chandigarh Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.
लिखित परीक्षा
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल परीक्षा