Goa Board 12th Result 2021: जीबीएसएचएसई एचएसएससी रिजल्ट हुआ घोषित, ये रहा डायेक्ट लिंक
Goa Board 12th Result 2021: गोवा बोर्ड ने 19 जुलाई को जीबीएसएचएसई 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जीबीएसएचई एचएसएससी के लिए रजिस्टर्ड सभी उम्मीदवार गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।;
Goa Board 12th Result 2021: गोवा बोर्ड ने 19 जुलाई को जीबीएसएचएसई 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जीबीएसएचई एचएसएससी के लिए रजिस्टर्ड सभी उम्मीदवार गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। गोवा बोर्ड की परीक्षा 24 अप्रैल से 18 मई तक होनी थी। हालांकि, देश में कोविड-19 की स्थिति के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021: ऐसे करें चेक
चरण 1. गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
चरण 3. मांगी हुई जानकारी डालकर समबिट करें।
चरण 4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
चरण 5. रिजल्ट की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की एक प्रति रखें
इस वर्ष मूल्यांकन मानदंड 30:30:40 के फार्मूले पर आधारित हैं कक्षा 10वीं को 30 प्रतिशत, कक्षा 11वीं के 30 प्रतिशत अंक और कक्षा 12वीं में आंतरिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को 40 प्रतिशत दिया जाएगा।