Google Online Jobs : भारतीय युवाओं को नौकरी दिलाने में मदद करेगा गूगल
Google Online Jobs गूगल ने भारतीय युवा नौकरी सर्च के लिए एक नया फीचर लॉंच किया है, जिसके माध्यम से युवा विभिन्न कंपनियों जॉब ढूढ पाएंगे और नौकरी के लिए विभिन्न कंपनियों में सीधे आवेदन कर सकेंगे।;
Google Online Jobs गूगल भारतीय युवाओं को ध्यान में रखकर गूगल ने एक खास फीचर लॉंच किया है जिससे भारतीय युवाओं को नौकरी (Jobs) तलाशने में असानी होगी । यह एक नया प्लेटफार्म होगा जिसके ज़रिए आप विभिन्न कंपनियों जॉब ढूढ पाएंगे। गूगल ने 19 सितंबर को 'गूगल फार इंडिया 2019' (Googal For India 2019) कॉन्फ्रेंस में कहा कि युवा अभी जॉब के मौके दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में ही खोजते हैं, लेकिन नए प्लेटफॉर्म पर देशभर के रोजगार का ब्योरा मिलेगा।
इसकी शुरुआत दिल्ली-एनसीआर से होगी। गूगल के महाप्रबंधक (पेमेंट तथा वाइस) सीजर सेनगुप्ता ने कहा कि गूगल पे (G-Pay) एप के जरिये ही युवा नौकरी के लिए विभिन्न कंपनियों में सीधे आवेदन कर सकेंगे। वर्तमान में डिजिटल मीडिया (Digital Media) का नया स्पॉट जॉब है और गूगल-पे इसकी पहुंच आसान बनाने पर काम कर रहा है।
गूगल पे ने अपने जॉब पोर्टल पर 24सेवन, स्विगी, डुंजो सहित होटल और सेवा उपलब्ध कराने वाली 25 से ज्यादा कंपनियों को जोड़ रखा है। सेनगुप्ता ने कहा कि भविष्य में इस प्लेटफॉर्म पर कोई अपनी जॉब को पोस्ट कर सकेगा, चाहे वो बड़ा कारोबारी हो या छोटी दुकान चलाने वाला। भारत में अभी गूगल पे के करीब 6.7 करोड़ सक्रिय उपभोक्ता हैं, जो हर साल अरबों ट्रांजेक्शन इस भुगतान एप से करते हैं। कंपनी ने कहा कि इस पहुंच का फायदा नए जॉब प्लेटफॉर्म पर भी मिलेगा।
आखिर कैसे करें नौकरी की तलाश-
आप गूगल सर्च में जैसे ही Jobs near me या Jobs for fresher या इसी तरह के कीवर्ड्स टाइप करेंगे तो आपके सामने गूगल का एक नया डैशबोर्ड खुलेगा। यहां जॉब की लिस्ट दिखेगी और आप यहां क्लिक करके जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब वेकेंसी के लिए क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन दिखेंगे। कंपनी का कहना है कि मेक माई ट्रिप और अर्बन लैडर जैसी बड़ी कंपनियां अपना खुद का स्पॉट विकसित कर सकती हैं, लेकिन छोटे कारोबारियों के लिए थर्ड पार्टी के तौर पर गूगल का नया प्लेट फॉर्म सबसे कारगर होगा।
अब जी-पे से भी जोड़ सकते हैं अपने डेबिट-कार्ड को-
रुपयों के भुगतान के लिए बनाए मोबाइल एप्लीकेशन गूगल-पे से अब डेबिट-क्रेडिट कार्ड जोड़े जा सकेंगे। गूगल पे पर 6.7 करोड़ मासिक उपयोगकर्ता हैं। उन्होंने 2019 में अब तक करीब 11000 करोड़ डॉलर का लेन-देन किया। साथ ही पेमेंट के लिए टोकन कार्ड भी जल्द शुरू करने की जानकारी गूगल ने दी। इन कार्ड का उपयोग ऑफलाइन भी हो सकेगा। बिजनेसमैन के लिए विशेष सुविधा भी लॉन्च की गई। इसके जरिए वे अपने उत्पाद एक विशेष ऑनलाइन पेज पर दिखी सकेंगे। यह पेज विशेष स्पॉट कोड से देखा जा सकेगा और खरीदारी भी हो सकेगी।
अब अन्य भारतीय भाषाओं में गूगल लैंस-
गूगल लैंस, मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए विभिन्न भारतीय भाषाओं में लिखी हुई चीजों को फोन कैमरा से स्कैन करके पढ़ा जा सकेगा। इसका फायदा किसी नए राज्य में जाने पर लोगों को साइन बोर्ड से लेकर विभिन्न संदेश पढ़ने में विशेष रूप से मिलेगा। वहीं गूगल स्टेशन के तहत बीएसएनएल के साथ देश के 400 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई दिया जा सकेगा।
गूगल जल्द ही शुरु करेगा AI( Artificial Intelligence) डिजिटल लैब-
माइक्रोसॉफ्ट के बाद गूगल दूसरी ऐसी कंपनी है जिसने देश में AI डिजिटल लैब शुरू करने का ऐलान किया है। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की तरफ से बैंगलूरू में AI डिजिटल लैब शुरू की जाएगी। आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए गूगल शैक्षणिक समुदाय, सरकार और उद्योगों के साथ मिलकर काम करना चाहता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App