Government Job: ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इस राज्य ने निकाली बंपर वैकेंसी

Sarkari Naukri: एमपीएससी ने 673 पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। पढ़िये क्या है अप्लाई करने की लास्ट डेट और अन्य जरूरी डिटेल्स...;

Update: 2023-03-02 10:30 GMT

MPSC bharti 2023: अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है, तो आप इन भर्तियों के लिए फॉर्म भर सकते हैं। ये रिक्तियां राज्य सेवा परीक्षा या सिविल सेवा सामान्य प्रारंभिक परीक्षा 2023 के तहत निकली हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न विभागों में कुल 673 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। MPSC के इन पदों पर आवेदन करने की क्षमता और इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आज से आवेदन शुरू हो गए हैं।

कैसे करें आवेदन

अगर आप इन पदों से संबंधित नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं, तो MPSC की इस वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इस लिंक mpsconline.gov.in पर क्लिक करें।

देखिये महत्वपूर्ण तारीखें 

MPSC State Service Examination के तहत इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2023 है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की यह प्री परीक्षा 4 जून 2023 को आयोजित की जाएगी। प्री परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को आगे के चरणों के एग्जाम देने होंगे। चयनित होने पर उम्मीदवारों को महाराष्ट्र सरकार यानी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति मिलेगी। इनके लिए मुख्य परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी।

किसे आयु वर्ग के लोग कर सकते हैं आवेदन

जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन किया है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए 19 से 38 साल के उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं।

फीस क्या है और सिलेक्शन कैसे होगा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 394 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 294 रुपये शुल्क के रूप में देना होगा। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ठीक से पढ़ लें। इन पदों पर चयन प्री, मेन्स और इंटरव्यू की तीन स्तरीय परीक्षा के बाद किया जाएगा। पहले चरण में पास होने वाले ही दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News