Education Loan Limit: एजुकेशन लोन लेना अब और भी आसान, 10 लाख के Loan पर बैंक को नहीं देनी होगी गारंटी

Education Loan Guarantee Limit: एजुकेशन लोन को लेकर सरकार एक अहम फैसला सुना सकती है। मौजूदा समय में 7.5 लाख रुपये तक का लोन गारंटी फ्री है जिसके लिए छात्रों को इंश्योरेंस के तौर पर केवल मामूली फीस देनी पड़ती है। मगर अब सरकार गारंटी लिमिट को बढ़ाने का विचार कर रही है।;

Update: 2022-10-13 07:55 GMT

Education Laon: महंगाई के इस दौर में 12वीं के बाद की पढ़ाई करने के लिए युवाओं को एजुकेशन लोन की जरूरत पड़ती है, लेकिन एजुकेशन लोन मिलने में कई बार कभी देर हो जाती है। स्टूडेंट्स की इस समस्या को सरल बनाने के लिए भारत सरकार एजुकेशन लोन में बड़े बदलाव की तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार, सरकार एजुकेशन लोन की गारंटी लिमिट को बढ़ाने के बारे में विचार कर रही है। सरकार लोन गारंटी को 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक कर सकती है। सरकार के इस फैसले से छात्रों को भरपूर फायदा होने वाला है। अब छात्र बिना सिक्योरिटी या कोलैटरल के बिना जल्दी से लोन ले सकते है।

बीते कुछ समय से सरकार को ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि छात्रों को एजुकेशन लोन मिलने में देरी हो रही है या किसी कारण से उनका लोन प्रक्रिया खारिज हो जा रहा था। जिससे कारण वेबजह छात्रों के पढ़ाई पर असर पड़ रहा था। इस तमाम शिकायतों पर गौर करते हुए सरकार लोन की गारंटी लिमिट को 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये या उससे आधिक करने पर विचार कर रही है।

Education Laon: क्या है गारंटी लिमिट

मौजूदा समय में 7.5 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन को सरकार के गारंटी फंड की सुविधा मिली हुई है। सरल भाषा में कहे तो 7.5 लाख रुपये के लोन के लिए बैंक छात्रों से किसी भी तरह की सिक्योरिटी या कोलैटरल की मांग नहीं कर सकता है। इससे छात्रों को लोन मिलने में आसानी होती है। लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण लोन की राशि को बढ़ा दिया गया है। अब सरकार इसी लोन गारंटी फंड को 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने जा रही है। छात्रों की शिकायतें थीं कि लोन की मंजूरी मिलने में समय लग जाता है, जिसके कारण कभी समय बर्बाद हो जाता है।

Education Laon: क्या है सरकार की तैयारी

एक अधिकारी रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय सेवाओं का विभाग कोलैटरल फ्री एजुकेशन लोन की लिमिट को बढ़ाने का विचार कर रही है। इस संदर्भ में शिक्षा मंत्रालय के साथ बात भी चल रही है। अगर बात बन जाती है और इस योजना पर छात्रों के हित में फैसला आता है तो बिना किसी गारंटी के छात्रों को 10 लाख या उससे अधिक राशि का लोन आसानी से मिल सकता है।

Tags:    

Similar News