GPSC Motor Vehicle Inspector Final Answer Key 2021: जीपीएससी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर फाइनल आंसर की हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

GPSC Motor Vehicle Inspector Final Answer Key 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने पोर्ट्स और परिवहन विभाग क्लास -2 के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर फाइनल आंसर की 2021 जारी कर दी है।;

Update: 2021-05-04 08:32 GMT

GPSC Motor Vehicle Inspector Final Answer Key 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने पोर्ट्स और परिवहन विभाग क्लास -2 के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर फाइनल आंसर की 2021 जारी कर दी है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर आंसर की की जांच कर सकते हैं।

जीपीएससी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2021 को किया गया था।  

नोटिफिकेशन चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

जीपपीएससी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर फाइनल आंसर की 2021: ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं।

चरण 2. मुखपृष्ठ पर दिख रही "Final Key (Prelim) -128/2019-20, click on " View Attachment" against "Final Key (Prelim) 128/2019-20 Inspector of Motor Vehicle, Class-2, Ports and Transport Department Class-2" लिंक पर क्लिक करें। 

चरण 3. जीपीएससी मोटर व्हीकल इंस्पेक्ट आंसर की 2021 पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। 

चरण 4. भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें।

Tags:    

Similar News