GPSC Prelims Final Answer Key 2021: जीपीएससी प्रीलिम्स फाइनल आंसर की हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड
GPSC Prelims Final Answer Key 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने 24 मई को गुजरात प्रशासनिक सेवा वर्ग - I, गुजरात सिविल सेवा वर्ग - I, वर्ग - II और गुजरात नगर मख्य अधिकारी सेवा वर्ग II परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है।;
GPSC Prelims Final Answer Key 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने 24 मई को गुजरात प्रशासनिक सेवा वर्ग - I, गुजरात सिविल सेवा वर्ग - I, वर्ग - II और गुजरात नगर मख्य अधिकारी सेवा वर्ग II परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है। सभी उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे जीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://gpsc.gujarat.gov.in/ पर जाकर आंसर की चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।
जीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 21 मार्च को आयोजित की गई थी। जीपीएससी प्रीलिम्स 22 मार्च को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को 29 मार्च 2021 तक उचित अभ्यावेदन प्रदान करके आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी।
जीपीएससी प्रीलिम्स फाइनल आंसर की 2021: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. जीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं
चरण 2. होमपेज पर आंसर टैब पर क्लिक करें
चरण 3. एक नया पेज खुलेगा, उसमें Final Key (Prelim) - 26/2020-21 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4. आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
चरण 5. भविष्य में उपयोग के लिए उसी की हार्ड कॉपी डाउनलोड करें।