Haryana Board 2023: हरियाणा बोर्ड के स्टूडेंट्स हो जाएं सावधान! इस तरह से रखी जाएगी आप पर नजर
Haryana Board Latest Guidelines: हरियाणा में मार्च 2023 में होने जा रही 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों वाले स्कूलों को आदेश जारी किया है ताकि परीक्षा को कॉपी फ्री कराया जा सके।;
Haryana Board 2023: हरियाणा में मार्च 2023 से होने जा रही 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों वाले स्कूलों को आदेश जारी किया है, ताकि परीक्षा के दौरान छात्र कॉपी न कर सकें। 10वीं और 12वीं के छात्र थर्ड आई यानी कैमरे के तहत परीक्षा देंगे। इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 16-16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
पत्र जारी कर यह बात कही
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव ने संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर कहा है कि माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। इन परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
सीसीटीवी की व्यवस्था खुद करनी होगी
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी गुणवत्ता कम से कम 2 मेगा पिक्सल होनी चाहिए। साथ ही डीवीआर और एलईडी सिस्टम की भी व्यवस्था की जानी है। परीक्षा के दौरान सभी सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन रखे जाएंगे। वहीं, इसका खर्चा स्कूल प्रबंधन, स्कूल प्रबंधन समिति या ग्राम पंचायत वहन करेगी।
जानकारी बोर्ड को भेजी जाएगी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा के लिए जल्द से जल्द 16 सीसीटीवी कैमरे व अन्य उपकरणों की व्यवस्था की जाए, ताकि परीक्षा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो. इसकी सूचना 17 फरवरी तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को ई-मेल से भेजनी है।
ऐसे लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
13 सीसीटीवी कैमरे : परीक्षा केंद्र में इस्तेमाल होने वाले 13 कमरों में
1 सीसीटीवी कैमरा : परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम में या केंद्र अधीक्षक के कक्ष में
2 सीसीटीवी कैमरे : स्कूल परिसर को कवर करने के लिए