HBSE Board Result 2023: कुछ ही देर में जारी होगा हरियाणा बोर्ड 10-12वीं का रिजल्ट
HBSE 10th 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करने वाला है। दोनों कक्षाओं के छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं।;
HBSE 10th 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) आज 15 मई को 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट (haryana board 10th 12th result) जारी कर सकता है। हालांकि, हरियाणा बोर्ड की तरफ से नतीजों को लेकर अभी कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। जैसे ही रिजल्ट जारी होता है छात्र उसे ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकेंगे। बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने 10वीं (haryana board 10th result) की परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की थी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च 2023 के बीच हुई थी। इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 5,59,738 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिसमें से हाईस्कूल के 2,96,329 छात्र और इंटरमीडिएट के 2,63,409 छात्र थे। इसके साथ ही साल 2022 में हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 73.18 फीसदी रहा था, जबकि 12वीं परीक्षा में कुल 87.08 फीसद छात्र पास हुए थे।
सभी स्ट्रीमों का रिजल्ट साथ में
जिन भी छात्रों ने इस बार हरियाणा बोर्ड परीक्षा (haryana board exam) दी है, वो अपना रिजल्ट HBSE बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं। बता दें कि इस बार 12वीं का परिणाम तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ ही घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही दोनों 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर्स की लिस्ट भी बोर्ड के द्वारा जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: आज आएगा हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
HBSE 10th 12th Result 2023 ऐसे करें चेक
स्टेप-1: ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
स्टेप-2: होमपेज पर HBSE 10th-12th Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3: स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
स्टेप-4: वहां पूछे गई जानकारी दर्ज करें और सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप-5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट रख लें।
हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट में कम से कम कितने मार्क्स जरूरी
एचबीएसई बीएसईएच हरियाणा बोर्ड 12वीं और 10वीं में छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। वहीं जिन छात्रों के दो सब्जेक्ट्स से ज्यादा में पासिंग मार्क्स नहीं होंगे, उन्हें फेल घोषित किया जा सकता है। एक या फिर दो सब्जेक्ट्स में फेल होने वाले छात्रों को संप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी।