Haryana CET का रिजल्ट जारी होने के बाद 42 हजार पदों पर होगी उम्मीदवारों की भर्ती, जानिये कब आएगी लिस्ट

HSSC Recruitments 2023: हरियाणा सरकार के ग्रुप-सी के पदों के लिए नवंबर में आयोजित हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का परिणाम मंगलवार यानी कल जारी हो चुका है। रिजल्ट जारी होने के बाद 42 हजार उम्मीदवारों को नौकरी मिलने वाली है।;

Update: 2023-01-11 08:22 GMT

Haryana CET Result: हरियाणा में 5 और 6 नवंबर 2022 को आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। एनटीए ने कल यानी 10 जनवरी 2023 को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित कर दिया है। हरियाणा सरकार द्वारा ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

कैंडिडेट्स से पूछी जाएगी उनकी पसंद

हरियाणा सीईटी परीक्षा का परिणाम तैयार करने में लगभग 2 महीने और 4 दिन का समय लगा है। रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट में आने वाले उम्मीदवारों को आयोग द्वारा स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवारों से उन के पसंद के विभाग भी पूछे जाएंगे।

सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 52 श्रेणियों में बांटा जाएगा। बता दें कि हरियाणा सीईटी परीक्षा में जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 95 में से 47.5 अंक और रिजर्व कैटेगरी के लिए 38 अंक प्राप्त करना जरूरी है। CET में कुल कितने कैंडिडेट क्वालीफाई होंगे, इस बात की जानकारी आज आयोग द्वारा जारी की जाएगी।

10 दिन में जारी होंगे ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती विज्ञापन

HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा है कि क्वालीफाई उम्मीदवारों का डेटा अभी फाइनल नहीं हुआ है। यह लिस्ट बुधवार यानी आज जारी हो जाएगी। इसके साथ ही 10 दिनों के अंदर ग्रुप-सी के लगभग 42 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होगा। वहीं, उम्मीदवारों को PPP में दर्ज आय के अनुसार सामाजिक-आर्थिक मानदंड के 5 नंबर दिए गए हैं। आय की जांच के बाद रिजल्ट पर फाइनल फैसला होगा।

ग्रुप-डी के लिए होंगे नए आवेदन

आपको बता दें कि ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती के लिए दो दिन में विज्ञापन जारी कर के विभाग के अनुसार पोस्ट बनाई जाएंगी। इसके साथ ही ग्रुप-डी के लिए नए आवेदन भी मान्य होंगे। इसके लिए 7 दिन का वक्त मिलेगा।

Tags:    

Similar News