Coronavirus Lockdown: हरियाणा सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को दिए निर्देश, छात्रों से न लें फीस
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सभी प्राइवेट स्कूलों को लॉकडाउन के समय फीस न जमा करने के निर्देश दिए हैं।;
हरियाणा सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया है कि इस कोरोनोवायरस लॉकडाउन अवधि के दौरान छात्रों से फीस जमा न करें। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अनुसार यह लॉकडाउन शून्य अवधि है और इसलिए स्कूलों को छात्रों के अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव नहीं बनाना चाहिए।
मुख्यमंत्री कार्यालय हरियाणा द्वारा जारी ट्वीट में लिखा है कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में स्थित सभी निजी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं, कि लॉकडाउन के दृष्टिगत विद्यार्थियों के अभिभावकों से फीस जमा करवाने के लिए दबाव न बनाए, स्थिति सामान्य होने पर ही फीस ली जाए। इस समय सभी प्रकार की फीस जमा करवाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में स्थित सभी निजी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं, कि लॉकडाउन के दृष्टिगत विद्यार्थियों के अभिभावकों से फीस जमा करवाने के लिए दबाव न बनाए, स्थिति सामान्य होने पर ही फीस ली जाए।
— CMO Haryana (@cmohry) April 3, 2020
इस समय सभी प्रकार की फीस जमा करवाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
अगले आदेश तक कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण हरियाणा के सभी स्कूल बंद हैं। बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। पीएम मोदी ने 14 अप्रैल 2020 तक देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया है।
अब तक भारत ने 3374 सकारात्मक मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 267 रिकवर हुए हैं और 77 लोगों की जान गई है। हरियाणा में कोरोना वायरस के 49 पॉजिटिव केसै है जिनमें से 24 रिकवर हुए हैं।