Haryana Government Recruitment 2023: हरियाणा में आरक्षित वर्ग के 14 हजार खाली पदों पर जल्द होगी भर्ती, चेक करें बैकलाग लिस्ट

Haryana Government Recruitment 2023: हरियाणा में आरक्षित वर्गों के 14 हजार रिक्त पदों पर जल्द ही भरा जाना है। इसको लेकर सीएम मनोहर लाल ने भी बड़ी बातें कही हैं।;

Update: 2023-03-03 05:56 GMT

Haryana Government Recruitment 2023: हरियाणा में अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरियाणा में आरक्षित वर्ग के 14 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हैं, जिन्हें भरने के लिए सभी सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश जारी किया गया है। सरकारी विभागों और बोर्ड निगमों में पहले श्रेणी के 114 और दूसरे श्रेणी के 388 अधिकारियों का बैकलाग है। इसी तरह तीसरे श्रेणी के 9,650 और चौथे श्रेणी के 3,854 पदों का बैकलाग है।

लंबे समय से स्थगित है नियुक्तियां

हालांकि 24 सितंबर 2013 और 27 मई 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरक्षित बैकलाग पदों पर भरने के आदेश दिए थे, लेकिन उस वक्त भी इन पदों पर नियुक्तियां नहीं हो पाई थी। जिसके बाद नई सरकार आने बाद भी 11 सितंबर 2015 और फिर 4 मई 2018 को इन विभागों में आरक्षित वर्ग के पद भरें जानें थे लेकिन, तब भी काम पूरा नहीं हो पाया।

जल्द ही इन पदों पर होगी भर्ती

इसी तरह विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस की तीसरी विधायक गीता भुक्कल ने इस मुद्दे को उठाया और सरकार से हरियाणा में अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए रिक्त आरक्षित पदों का विवरण मांगा। साथ ही उन्होंने कहा कि क्या सरकार के पास अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के लिए नौकरियों के बैकलाग को भरने पर कोई प्लानिंग चल रही है।

जल्द भरें जाएंगे रिक्त पद: सीएम

इन सावलों का जवाब देते हई मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि सभी सरकारी विभाग और प्रशासनिक सार्वजनिक उपक्रमों में रिक्तियों को खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही आरक्षित श्रेणी के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा।

Tags:    

Similar News