हरियाणा सरकार का अहम फैसला, आईटीआई की इंजीनिरिंग ट्रेड में प्रवेश लेने वाली लड़कियों को मिलेंगे 500 रुपए प्रतिमाह
हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देने के लिए अमह फैसला लिया है। सीएम मनोहरलाल खट्टर ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में इंजीनिरिंग समेत 27- 28 ट्रेडो में एडमिशन लेने वाली लड़कियों को 500 रुपए प्रति महीना प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है।;
हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देने के लिए अमह फैसला लिया है। सीएम मनोहरलाल खट्टर ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में इंजीनिरिंग समेत 27- 28 ट्रेडो में एडमिशन लेने वाली लड़कियों को 500 रुपए प्रति महीना प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है।
आईटीआईमें लड़कियों की एडमिशन फीस 545 रुपए और लड़कों की 590 रुपए है। इसके अलावा लड़कियों को कोई फीस नहीं देनी होती है। लेकिन लड़कों 45 रुपए ट्यूशन फीस के रूप में देने होते हैं।
आपको बतादें कि राज्य में संचालित सरकारी आईटीआई में इस समय एडमिशन हो रहे है। नए छात्र 28 नवंबर तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।