Haryana Police Recruitment 2023: हरियाणा पुलिस में जल्द शुरू होगी 6000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया, अप्रैल में जारी होगा नोटिफिकेशन

Haryana Police Constable Bharti 2023: HSSC का रिजल्ट जारी होने के बाद हरियाणा पुलिस के 6000 पदों पर भर्ती का नोटिस जारी किया था। अब भर्ती प्रक्रिया के लिए अप्रैल में नोटिफिकेशन जारी होगा।;

Update: 2023-03-29 11:15 GMT

Haryana Police Recruitment 2023: पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे हरियाणा के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार अगले महीने 6 हजार कांस्टेबल पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रही है। इनमें 5000 पद पुरुषों के लिए होंगे, जबकि 1000 पद महिला कांस्टेबल के लिए होंगे। इन पदों पर कंबाइंड एलिजिबिलिटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे।

इन आवेदनों में से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 6 या 7 बार उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित करेगा, फिजिकल टेस्ट पास करने वाले आवेदकों का ही स्क्रीनिंग टेस्ट होगा।

पदों के लिए अप्रैल के प्रथम सप्ताह में विज्ञापन जारी होगा

हरियाणा पुलिस द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को 6,000 कांस्टेबल पदों के लिए एक मांग भेजी गई है। आयोग अब इन पदों के लिए सेवा नियमों का इंतजार कर रहा है। संभावना है कि इस माह के अंत तक पुलिस सर्विस मैनूअल सौंप देगी। इसके तत्काल बाद आयोग द्वारा अप्रैल के प्रथम सप्ताह में इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि पहले लिखित परीक्षा होती थी, बाद में फिजिकल टेस्ट होता था, लेकिन अब पहले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा।

एचएसएससी के अध्यक्ष ने कही ये बातें

नए नियमों से भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी और मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। एचएसएससी के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि वे सेवा नियमों का इंतजार कर रहे हैं, जैसे ही वे आएंगे, पदों का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।

पहले फिजिकल फिर स्क्रीनिंग टेस्ट

पुलिस के इन पदों पर सीईटी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इनमें से शीर्ष 6 या 7 बार पदों के लिए शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। छाती और ऊंचाई आदि की माप होगी। इसके बाद 4 बार दौड़ के लिए बुलाया जाएगा, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होगा उसका स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा। मेरिट वाले उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। आपको बता दें कि स्क्रीनिंग टेस्ट में पुलिस विभाग द्वारा दिए गए सिलेबस के अनुसार ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Tags:    

Similar News