अब बेरोजगारों को नौकरी के लिए आवेदन करते समय नहीं भरनी पड़ेगी बार-बार फीस

सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए अब कॉमन इंट्रेंस टेस्ट होगा। अब बेरोजगारों को बार-बार फीस की अदायगी नहीं करनी पड़ेगी। यह जजपा का शुरू से ही एजेंडा था तथा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों का ही परिणाम है। ये बात हरज्ञान ठेकेदार मोखरा ने कही।;

Update: 2020-12-28 04:27 GMT

सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए अब कॉमन इंट्रेंस टेस्ट होगा। अब बेरोजगारों को बार-बार फीस की अदायगी नहीं करनी पड़ेगी। यह जजपा का शुरू से ही एजेंडा था तथा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों का ही परिणाम है। ये बात हरज्ञान ठेकेदार मोखरा ने कही। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को और पावरफुल कर दिया है।

ग्रुप डी और सी की नौकरियों के साथ ग्रुप ए और बी के पदों के लिए भी एचएसएससी ग्रुप वार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगा। वहीं हरियाणा लोक सेवा आयोग में वन टाइम रजिस्ट्रेशन 3 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल लांच कर दिया गया है।

नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को साल में सिर्फ एक बार फीस देनी होगी। पहले प्रदेश में बार बार अलग अलग नौकरियों के आवेदन किए जाते थे। जिसमें बेरोजगार युवाओं को बार बार फीस अदा करनी पड़ती थी। नई व्यवस्था में युवाओं को साल में एक बार ही इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।


Tags:    

Similar News