Haryana Bharti 2023: हरियाणा में जल्द होगी 11 हजार पदों पर टीचरों की भर्ती, शिक्षा मंत्री ने HPSC को दिए आदेश
Haryana Teacher Recruitment: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने विभिन्न विषयों के PGT पदों के लिए 3,863 पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) पंचकूला को पत्र भेजा है।;
Haryana Teacher Bharti: हरियाणा सरकार राज्य में शिक्षा को लेकर एक्शन में है। हरियाणा में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने करीब 3863 टीचरों की भर्ती का ऐलान किया है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि राज्य में शिक्षकों की कमी को देखते हुए सरकार द्वारा हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) पंचकूला को नोटिस भेजा गया है, जिसके तहत राज्य में 3,863 पदों पर PGT टीचरों की भर्ती की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि टीचर भर्ती की यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
कॉन्ट्रैक्ट पर होगी भर्तियां
शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में टीचरों की कमी न रहे, इसलिए 877 PGT और 5,624 TGT पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड होगी।
इसके अलावा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से 952 PRT की पदों को भरने के लिए कहा है। इन में 1 PGT पद और 6 TGT पद बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में आठ विद्यालयों के लिए आरक्षित है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के कुल 14,223 विद्यालयों में करीब 1,871 प्राचार्य है, वहीं 742 मुख्याध्यापकों व 89,696 अध्यापक हैं, जो विभिन्न पदों पर कार्य कर रहें है। इनमें से प्रमोशन के जरिए भी अलग-अलग पद भरे जा रहे हैं.