HTET Results 2020: हरियाणा टीईटी का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
HTET Results 2020: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर हरियाणा शिक्षकों की पात्रता परीक्षा 2020 रिजल्ट घोषित कर दिया है।;
HTET Results 2020: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर हरियाणा शिक्षकों की पात्रता परीक्षा 2020 रिजल्ट घोषित कर दिया है।
बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने कहा कि स्तर 1 के लिए 66,883 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 1,863 पुरुषों और 2,843 महिलाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। पुरुषों का पास प्रतिशत 9.06% रहा और 6.14 प्रतिशत महिलाओं ने लेवल 1 की परीक्षा पास की।
उन्होंने कहा कि स्तर 2 में परीक्षा के लिए कुल 95,820 उपस्थित हुए, जिनमें 1,612 पुरुष (6.10% पुरुष पास प्रतिशत) और 3,322 महिलाओं (4.79 प्रतिशत) उत्तीर्ण किया। स्तर 3 में 75,103 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जिनमें से 1,274 पुरुषों (5.50%) और 1,782 महिलाओं (3.43%) ने पास किया है।
हरियाणआ टीईटी रिजल्ट 2020 : ऐसे करें चेक
चरण 1. वेबसाइट haryanatet.in पर जाएं
चरण 2. रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
चरण 3. अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करें।
चरण 4. आपका हरियाणा टीईटी परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
चरण 5. डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें