Haryana Vidhansabha Jobs: युवाओं के लिए अच्छी खबर, हरियाणा विधानसभा में कई पदों पर निकली वैकेंसी
Haryana Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हरियाणा विधानसभा ने डेटा एंट्री ऑपरेटर और ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकली है।;
Haryana Vidhansabha Jobs: हरियाणा विधानसभा सचिवालय, चंडीगढ़ ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड से आवेदन भेज सकते हैं। अभ्यर्थी डाक के माध्यम से अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं।
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भर्ती से संबंधित सारी जानकारी जैसे की आवेदन शुरू होने की तारीख, आवेदन की अंतिम तारीख,आयु सीमा, आवेदन माध्यम, आवेदन शुल्क इत्यादि नीचे उपलब्ध है।
Haryana Vidhansabha Jobs
Organization | Haryana Vidhansabha |
Post Name | Web-cum-Database Administrator, Sr. Technical Professional, IT Assistant, Jr. Translator, Watch & Ward Assistant, Data Entry Operator (DEO), Driver |
Vacancies | 7 |
Salary/ Pay Scale | Rs. 19900- 151600/- |
Job Location | Haryana |
Last Date to Apply | 19 December 2022 |
Mode of Apply | Offline |
Category | Haryana Jobs |
Official Website | haryanaassembly. gov.in |
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की शुरू तिथि: 5 दिसंबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19 दिसंबर 2022
शैक्षणिक योग्यता
वॉच एंड वार्ड असिस्टेंट: दसवीं पास
ड्राइवर: आवेदनकर्ता दसवीं पास होने चाहिए इसके साथ ही 3 साल का कार्य अनुभव व वाहन लाइसेंस भी जरूरी है।
जूनियर ट्रांसलेटर: आवेदनकर्ताओं के पास हिंदी या अंग्रेजी विषय से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।
डाटा एंट्री ऑपरेटर: इस पोस्ट के लिए 10वीं-12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है। बशर्ते उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
वेब कम डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर: बीई/बीटेक/बीएससी (आईटी)/एम.एम.सी (आईटी) / एमसीए/एम.टेक (कम्प्यूटर विज्ञान)/ आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्यूनिकेशन) तथा 5 वर्ष का सम्बन्धित कार्य अनुभव होना चाहिए।
सीनियर टेक्निकल प्रोफेशनल/ IT असिस्टेंट: आवेदक बीई/बीटेक/बीएससी (आईटी)/एम.एम.सी (आईटी) / एमसीए/एम.टेक (कम्प्यूटर विज्ञान)/ आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्यूनिकेशन) तथा 2 वर्ष का सम्बन्धित कार्य अनुभव होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
जनरल/ ओबीसी: 500/-
एससी/एसटी/ ईडब्ल्यूएस/महिला / एक्ससर्विसमैन: 250/-
दिव्यांग: फ्री
आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 42 वर्ष
कैसे करें आवेदन
1. सबसे पहले दिए गए अधिसूचना से पूरी जानकारी प्राप्त करें.
2. अपना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
3. आवेदन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेज लगाएं.
4. आवेदन फॉर्म के साथ स्वयं सत्यापित ₹10 की टिकट लगा लिफाफा भी लगाए.
5. आवेदन वाले लिफाफे पर "Application Form for the Post of…………..Advt. No. 1/2022" Caste-…….., Category………. लिखें.
6. भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते Secretary, Haryana Vidhan Sabha Sector-1, Chandigarh- 160001 पर डाक के माध्यम से भेजें.