HBSE 10th Result: हरियाणा बोर्ड 10वीं में इन छात्रों ने किया टॉप, देखें लिस्ट

HBSE 10th Result 2023: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी करने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस बार 3 स्टूडेंट्स ने पहला स्थान प्राप्त किया है।;

Update: 2023-05-16 11:49 GMT

HBSE 10th Result 2023: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की ओर से आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम bseh.org.in पर जाकर जल्दी से चेक कर सकते हैं। सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा का परिणाम 65.43 फीसद रहा है। हरियाणा बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है।

प्रथम स्थान पर रहे ये स्टूडेंट्स

इस बार हरियाणा बोर्ड 10वीं (hbse 10th toppers list) में तीन स्टूडेंट्स ने प्रथम स्थान हासिल किया है, जिसमें फतेहाबाद के हिमेश, भिवानी के सोनू और सोनीपत की वर्षा को 500 में से 498 नंबर प्राप्त हुए हैं। इस टॉपर्स लिस्ट में इनका नाम सबसे ऊपर है।

दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे ये स्टूडेंट्स

फतेहाबाद की सिमरन, पलवल के दिपेश शर्मा और हिसार की मानही ने 500 में से 497 नंबर हासिल करके दूसरा स्थान प्राप्त किया। पानीपत की शिवानी शर्मा, फरीदाबाद की स्विटी कुमारी, रोहतक की याशी, हिसार का मोन्टी, पानीपत की तमन्त्रा, जींद की दीपांशी, पलवल की रिया और करनाल की ज्योति रानी 500 में से 496 नंबर लाकर तीसरे स्थान पर अपना कब्जा किया।

ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, लड़कियों ने किया टॉप

61,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए फेल

इस साल हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं फरवरी महीने में शुरू हुई थीं। ये परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 से 25 मार्च, 2023 के बीच आयोजित हुई थीं। इसका रिजल्ट अब बोर्ड द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बार 10वीं में 61 हजार से ज्यादा स्टू़ेंट्स फेल हो गए हैं, जबकि 37,342 छात्रों को कंपार्टमेंट की श्रेणी के तहत रखा गया है। हरियाणा बोर्ड 10वीं की इस परीक्षा में 69.81 प्रतिशत लड़कियों की तुलना में 61.41 प्रतिशत ही छात्र सफलता प्राप्त कर सके। ऐसे में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों से 8.40 फीसद ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज कर बढ़त हासिल की है। 

Tags:    

Similar News