HKRN Job 2023: हरियाणा में 10 हजार युवाओं की बदलने वाली है किस्मत, हरियाणा कौशल रोजगार के तहत मिलेगी पक्की नौकरी
HKRN Recruitment 2023: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि सरकार जल्द ही 10 हजारों पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करने वाली है।;
Haryana Kaushal Rozgar Nigam Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। हरियाणा सरकार राज्य के 10 हजार उम्मीदवारों को नौकरी की सौगात देने वाली है। अगर आप भी हरियाणा राज्य में नौकरी की तलाश कर रहे है, तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाली है। यह भर्ती लाखों उम्मीदवारों की किस्मत बदलने वाली है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सरकार द्वारा यह भर्तियां की जाएगी। बड़ी बात यह है उम्मीदवारों को परमानेंट आधार पर नौकरी मिलने वाली है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अब तक सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में अनुबंध के आधार पर 98 हजार 845 व्यक्तियों को नौकरी पर लगाया गया है। और अब एक बार फिर से सरकार करीब 10 हजार कैंडिडेट्स को मौका देने वाली है, लेकिन इस बार ये भर्ती कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर नहीं बल्कि पक्की नौकरियां होगी।
पिछड़ा वर्ग के 27.5 प्रतिशत कर्मचारी
मुख्य सचिव ने मंगलवार को निगम के निदेशक मंडल की बैठक लेते हुए कहा कि कच्ची नौकरियों में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग को वरीयता दी जा रही है। संविदा पर रखे गए कर्मचारियों में 30 हजार 214 (30.5 प्रतिशत) कर्मचारी अनुसूचित जाति तथा 27 हजार 185 (27.5 प्रतिशत) कर्मचारी पिछड़ा वर्ग ए व बी के हैं।
इन कारणों से हुए बदलाव
फिलहाल निगम में 10 हजार 21 और कर्मचारियों की भर्ती की मांग आई है। इनमें से 3470 कर्मचारियों को विभिन्न विभागों में भेजा जा चुका है। मुख्य सचिव ने कहा कि भर्ती में होने वाली अनियमितताओं को दूर करने और ठेकेदारों से बचाव के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है।