सरकारी टीचर कैसे बने और इसके लिए क्या योग्यता है जरुरी, पढ़े यह लेख

सरकारी टीचर बनने के लिए बहुत से लोग कड़ी मेहनत करते है। सरकारी टीचर बनने का हर कोई ख्वाब भी देखता है। क्योंकि सरकारी टीचर बनना बहुत ही सम्मान और महत्वपूर्ण माना जाता है। अगर आप भी सरकारी टीचर बनने का ख्वाब रखते है तो पढ़िए यह लेख और पूरा कीजिए अपना टीचर बनने का सपना।;

Update: 2020-08-15 06:47 GMT

सरकारी नौकरी पाना आजकल हर किसी का सपना है और सरकारी नौकरी का अपना ही महत्व होता है। ऐसे में ही एक सरकारी नौकरी की बात आती है जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है और वह है सरकारी टीचर की जॉब। जी हां टीचर एक ऐसा शब्द है जिसे सब ही बहुत इज्जत और सम्मान से देखते है। आइए हम आपको बताते है कि सरकारी टीचर बनने के लिए कैसे तैयारी करें ताकि सफलता आपके कदम जल्दी चूमें।

सरकारी टीचर बनने के लिए पढ़ाई में रुचि होना आवश्यक है। ऐसे लोग जिनको पढ़ना और पढ़ाना दोनों पसंद होगा वहीं एक अच्छा टीचर बन सकता है। सरकारी टीचर के लिए इसे तीन हिस्सों में बांटा गया है। आइये जानते है कैसे बने सरकारी टीचर।

PRT (Primary Teacher)

प्राइमरी स्कूल का टीचर बनने के लिए लोगों का 50 प्रतिशत के साथ 12वीं या नर्सरी टीचर ट्रेनिंग का कोर्स या फिर B.El.ED की डिग्री होना आवश्यक है। PRT करने के बाद पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है। NTT करने के बाद छोटी क्लास के बच्चों यानि कि प्री-प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाया जाता है। प्राइमरी टीचर बनने के लिए आपके पास जरुरी योग्यता और डिग्री होना जरुरी है।

TGT (Trained Graduate Teacher)

इसमें लोग 6th से लेकर 10th के बच्चों को पढ़ा सकते है। इसके लिए स्नातक होने के साथ-साथ बीएड की डिग्री होना आवश्यक है। अब यह डिग्री 2 साल की कर दी गई है। पहले यह एक साल की थी। अगर आपके पास यह डिग्री है तो आप इन कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते है।

PGT (Post Graduate Teacher)

इन सभी के बाद आता है। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर जो कि 11वीं और 12वीं के बच्चों को पढ़ा सकते है। इसके लिए 50 प्रतिशत के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री और साथ ही बीएड की दो साल की डिग्री होना भी जरुरी है।

इन तीन डिग्रीयों के अलावा सरकारी टीचर बनने के लिए एक और योग्यता का होना जरुरी है। जो की CTET और TET है। इनको पास करना और इनका सर्टिफिकेट भी बहुत जरुरी है। सरकारी टीचर बनने के लिए CTET का पास किया जाना बहुत जरुरी है। इसको पास किेए बिना या इसकी मार्कशीट के बिना कोई भी सरकारी टीचर नहीं बन सकता है। आइए जानते है CTET के बारे में।

CTET (Central Teacher Eligibility Test)सरकारी टीचर कैसे बने और इसके लिए क्या योग्यता है जरुरी, पढ़े यह लेख

CTET की परीक्षा हर साल CBSE द्वारा करवाई जाती है। अगर कोई भी यह परीक्षा पास हो तो उसका सरकारी टीचर बनने का सपना जरुर पूरा हो सकता है। सरकार ने यह परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया है बिना इसके कोई भी सरकारी टीचर बनने का सोच भी नहीं सकता है। CTET को करने के लिए आवेदक का 50 प्रतिशत के साथ स्नातक होना जरुरी है।

यह परीक्षा दो भागों में बाटी गई है। पेपर 1 और पेपर 2। कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के लिए पेपर 1 देना पड़ता है और 6th से 10th तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए पेपर 2 देना पड़ता है। अगर कोई कक्षा 1 से लेकर 10th तक पढ़ाने का इच्छुक है तो वह दोनों ही पेपर दे सकता है।

TET (Teacher Eligibility Test)

यह टेस्ट हर साल राज्य और सेंट्रल दोनों ही सरकारों द्वारा आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा को करने के लिए 50 प्रतिशत के साथ स्नातक की डिग्री, बीएड और बीटीसी का होना जरुरी है। इसमें भी पेपर 1 और पेपर 2 करवाए जाते है। 

Tags:    

Similar News