HP Board Result 2023: हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 79.74 % स्टूडेंट्स पास

HP Board 12th Result 2023: HPBOSE ने आज 12वीं के टर्म 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 12वीं की परीक्षा (hp board 12th result) देने वाले छात्र अपनी मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।;

Update: 2023-05-20 07:11 GMT

HP Board 12th Result 2023: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन HPBOSE ने कक्षा 12वीं के टर्म 2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हिमाचल बोर्ड 12वीं की परीक्षा (hp board 12th result) देने वाले छात्र अपनी मार्कशीट ऑनलाइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hobose.org है। बता दें कि इस साल हिमाचल बोर्ड 12वीं में कुल 79.74 फीसद स्टूडेट्स पास हुए हैं।

हिमाचल बोर्ड के छात्रों को अपना 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस साल हिमाचल बोर्ड की परीक्षाओं को 2 टर्म में आयोजित किया गया था। ऐसे में दूसरे टर्म का रिजल्ट अब जारी कर दिया गया है।

कैसा रहा छात्रों का रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के टर्म 2 आर्ट्स स्ट्रीम में Tarnija Sharma ने प्रदेश में टॉप किया है। उन्हें 97.4 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही इस बार हिमाचल बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले काफी कम रहा। पिछले साल 93.8 फीसद स्टूडेंट्स 12वीं में पास हुए थे, वहीं इस बार बस 79.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हिमाचल बोर्ड ने 12वीं के तीनों स्ट्रीम में टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें: HSSC को मिला हाई कोर्ट से झटका, इन भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक

टॉपर्स की लिस्ट के मुताबिक, आर्ट्स स्ट्रीम में 97.4 प्रतिशत के साथ तरनीजा शर्मा ने टॉप किया है। वहीं साइंस स्ट्रीम में ओजसविनी उपमन्यू ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए और कॉमर्स स्ट्रीम में वृंदा ठाकुर ने 98.4 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं रिजल्ट

hpbose.org

examresults.net

indiaresults.com

results.gov.in

HPBOSE की तरफ से जारी रिजल्ट के मुताबिक, इस साल कुल 105369 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 83,418 छात्रों को सफलता मिली। वहीं, 13,335 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है।

Tags:    

Similar News