HP Police Constable Exam 2019 Date : एचपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा इस दिन होगी आयोजित, hppolice.gov.in से करें चेक
HP Police Constable Exam 2019 Date : एचपी पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आयोजत होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख की घोषणा हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर कर दी है। उम्मीदवार हिमाचल पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं;
HP Police Constable Exam 2019 Date : हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (Himachal Pradesh Police Recruitment Board) ने एचपी पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आयोजत होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख (HP Police Constable Exam 2019 Date) की घोषणा कर दी है। जारी नोटिस के मुताबिक एचपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (HP Police Constable Exam 2019) 08 सितंबर 2019 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबासाइट hppolice.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इससे पहले, एचपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 11 अगस्त 2019 को आयोजित की गई थी। कुछ कारणों के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी और अब हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने फिर से परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।
एचपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा शुरू होने से उम्मीदवारों को तीन घंटे पहले यानी सुबह 9.00 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, क्योंकि परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एचपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में रीजनिंग, गणित, सामान्य जागरूकता, विज्ञान हिंदी भाषा और अंग्रेजी से संबंधित सवाल पूछे जाएं। इस परीक्षा मे कुल 80 सवाल पूछे जाएंगे और सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। इस पेपर में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
HP Police Constable Exam 2019 Notice PDF
एचपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में उपस्थित होने उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए एडमिट कार्ड के साथ साथ एक अभी का पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो और एक मान्य आईडी (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) लाना होगा।
आपको बता दें कि एचपी पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे मंडी, चंबा, बिलासपुर, शिमला, कुल्लू आदि में कांस्टेबल (पुरुष), कांस्टेबल (महिला) और कांस्टेबल (ड्राइवर) के कुल 1063 पदों को के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App