Haryana में District Ayurvedic Officer के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन शुरू होगी प्रक्रिया

District Ayurvedic Officer Vacancy: हरियाणा में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए एचपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी यहां पढ़ें।;

Update: 2023-06-27 06:53 GMT

HPSC Group B Vacancy: हरियाणा (Haryana) में ऐसे बहुत से युवा हैं, जो सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में उनके लिए वहां जॉब पाने का एक अच्छा अवसर है। दरअसल, हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने स्वास्थ्य एवं आयुष में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी विभाग में कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहता है, वे इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी, लास्ट तारीख क्या है आदि के बारे में आप खबर में विस्तार से जान सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिस को भी ध्यान से पढ़ लें।

कितने पदों पर कब शुरू होगी प्रक्रिया

एचपीएससी द्वारा निकाली गई जिला आयुर्वेदिक अधिकारी (District Ayurvedic Officer) विभाग में भर्ती की प्रक्रिया 30 जून को शुरू होगी। वहीं, इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई निर्धारित की गई है। ऐसे में उम्मीदवार बिना लास्ट डेट का इंतजार किए आवेदन शुरू होते ही अप्लाई कर दें। इस भर्ती के जरिए 05 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

क्या चाहिए योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से आयुर्वेदिक/यूनानी पद्धति में डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए। योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Also Read: Government Jobs 2023: इन राज्यों में निकली है कई सरकारी भर्ती, जानें डिटेल्स

उम्र सीमा और सैलरी

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 32 साल से कम और 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र में छूट नियमानुसार दी जाएगी। चयनित उम्मीदवार को 9300 से 34800 तक का प्रति माह वेतन दिया जा सकता है।

कैसे करना है आवेदन और क्या होगा शुल्क

एचपीएससी द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग शुल्क दिया गया है, जिसे उम्मीदवार नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले एचपीएससी की ऑफिशियल साइट hpsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद जैसे ही भर्ती का लिंक एक्टिव होता है, उसके बाद उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।

Tags:    

Similar News