खत्म हुआ इंतजार, HPSC ने जारी किया HSC Exam Date, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट

HPSC HSC Exam 2023: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार यहां एग्जाम डेट और एग्जाम पैटर्न की जांच कर सकते हैं।;

Update: 2023-03-27 10:25 GMT

HPSC HSC Exam 2023:  हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से 100 पदों पर लेटेस्ट वैकेंसी निकाली गई थी। यह वैकेंसी आयोग की ओर से फरवरी में निकाली गई थी। जिसकी लास्ट डेट 17 मार्च थी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब परीक्षा पर बारी है। मालूम हो कि इस भर्ती में HSC परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को ही नौकरी का मौका दिया जाएगा। इसी कड़ी में हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से एक नवीनतम नोटिस जारी की गई है। जारी नोटिस में HPSC HSC Exam 2023 की घोषणा कर दी गई है।

जारी हुए एग्जाम डेट

एचपीएससी की ओर से जारी नई नोटिस के अनुसार परीक्षा 21 मई यानी रविवार को आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा यह परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। वहीं, आयोग ने नोटिस में यह भी बताया है कि जल्द ही अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही एग्जाम सेंटर की जानकारी दी जाएगी।

कैसे होगा परीक्षा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को दो परीक्षा से गुजरना होगा। पहली परीक्षा में केवल सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे, वहीं दूसरी परीक्षा में गणित, सामान्य तर्कशक्ति, इंग्लिश, हिंदी समेत अन्य विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग दी जाएगी। प्रत्येक गलत जवाब पर एक चौथाई यानी 0.25 नंबर काटे जाएंगे।

परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय

दोनों परीक्षाओं में उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में उसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

पेपर 1 के नंबरों के आधार पर आएगा रिजल्ट

सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट का पेपर 2 क्वालीफाई करना जरूरी है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स यानी 33 फीसदी लाना जरूरी है। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम केवल पेपर 1 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा, बशर्ते उम्मीदवार ने सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट पेपर 2 में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा।

Tags:    

Similar News