Haryana PGT Recruitment 2023: हरियाणा में पीजीटी उम्मीदवारों को बड़ा झटका, HPSC ने जारी किया नोटिस
Haryana PGT Recruitment 2023: रद्द हुई हरियाणा परास्नातक शिक्षक परीक्षा की तारीख। जानें कब आएगी नई डेट।;
Haryana PGT Recruitment 2023: हरियाणा में पीजीटी शिक्षकों के पदों पर आवेदन करने के वाले उम्मीदवारों को बड़ा धक्का लगने वाला है। बता दें कि हरियाणा में PGT Teacher के 4,476 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होने वाली थी। जिसके लिए कई सारे उम्मीदवारों के अपना आवेदन जमा किया था, लेकिन HPSC द्वारा जो लिखित परीक्षा होने वाली थी उसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
फरवरी में आयोजित होनी थी परीक्षा
आयोग द्वारा मार्च के शुरूआती दिनों में एक नोटिफिकेशन जारी की गई है। जारी नोटिस के अनुसार विज्ञापन संख्या 31 और 32/2022 के माध्यम Haryana PGT Bharti 2023 के लिए होनी परीक्षा प्रशासनिक कारणों से नहीं हो पाई है। साथ ही HPSC अधिसूचना के अनुसार Haryana PGT Bharti 2022- 23 परीक्षा इस साल फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में आयोजित होने वाली थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे टाला गया है।
कब जारी होगी नई तारीख
आयोग ने कहा है कि Haryana PGT Exam 2023 के बारे में जल्द ही निश्चित तारीख की घोषणा की जाएगी। HPSC Haryana PGT Exam 2023 की तारीख आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जारी की जाएगी।
पिछले सााल शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
आपको बता दें कि HPSC Haryana PGT Bharti के लिए आयोग ने नवंबर में ही अधिसूचना जारी की थी। 4500 पदों पर होने वाली भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू हो गई थी जिसकी अंतिम तिथि 1 जनवरी 2023 थी।