HSSC Clerk Answer Key 2019 : जानिए कब जारी होगी एचएसएससी आंसर की, hssc.gov.in से करें डाउनलोड

HSSC Clerk Answer Key 2019 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 21, 22 और 23 सितंबर को आयोजित एचएसएससी क्लर्क परीक्षा आंसर (HSSC Clerk Answer Key) की जल्द ही जारी की जाएगी। एक बार आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार एचएसएससी की ऑफिशियल hssc.gov.in वेबसाइट से एचएसएससी की आंसर की डाउनलोड (HSSC Clerk Answer Key Download) कर पाएंगे।;

Update: 2019-09-28 06:28 GMT

HSSC Clerk Answer Key 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (haryana staff selection commission) द्वारा 21, 22 और 23 सितंबर को आयोजित एचएसएससी क्लर्क परीक्षा (HSSC Clerk Exam 2019) के बाद, अब क्लर्क आंसर की (HSSC Clerk Answer Key) जारी करने की तैयारी की जा रही है। एचएसएससी क्लर्क आंसर की 2019 (HSSC Clerk Answer Key 2019) जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एचएसएससी क्लर्क परीक्षा आंसर की एक दो दिन में जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एचएसएससी क्लर्क की नई अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर नजर बनाएं रखें।

इस बार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 21, 22 और 23 सितंबर को आयोजित क्लर्क परीक्षा भारी संख्या में उम्मीदवारों परीक्षा दी है, सभी दिनों की एचएसएससी क्लर्क आंसर की अलग-अलग जारी की जीएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों आंसर की जारी होने के बाद आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा।

आयोग को द्वारा क्लर्क आंसर की पर आपत्ति ई-मेल के माध्यम से भेजी जाती है, लेकिन इस बार एचएसएससी आपत्तियों को जमा करने के लिए एक लिंक तैयार कर सकता है। सभी दर्ज आपत्तियों पर विचार करने के बाद, एचएसएससी क्लर्क फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।


एचएसएससी क्लर्क फाइनल आंसर की 2019 जारी होने के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। एचएसएससी क्लर्क रिजल्ट 2019 अक्टूबर के मध्य में आयोग द्वारा जारी किए जाने की उम्मीद है, रिजल्ट के बाद सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

एचएसएससी क्लर्क आंसर की 2019 (HSSC Clerk Answer Key 2019): डाउनलोड करने की प्रक्रिया

स्टेप 1. एचएसएससी क्लर्क आंसर की 2019 के लिए उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर दिए हुए विज्ञापन 5/2019 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. आंसर की HSSC Clerk Answer Key लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. इसके बाद उम्मीदवार परीक्षा तारीख और शिफ्ट चुनें

स्टेप 5. इसके बाद आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी।

स्टेप 6. उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


एचएसएससी क्लर्क भर्ती पूरी प्रक्रिया के माध्यम से हरियाणा में क्लर्ग के कुल 4858 रिक्त पद भरे जाएंगे। एचएसएससी क्लर्क चयन एचएसएससी क्लर्क लिखित परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक मानदंडों और अनुभव में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

पदों के लिए चयन के संबंध में अंकों की योजना में कुल 100 अंक होंगे, जिसमें से 90 अंक लिखित परीक्षा के लिए और 10 अंक सामाजिक-आर्थिक मानदंडों और अनुभव के लिए आवंटित किए जाएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News