HSSC Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, सितंबर में होगा ग्रुप डी का एग्जाम

HSSC Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में ग्रुप डी के कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए उम्मीदवार 26 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।;

Update: 2023-06-18 11:41 GMT

HSSC Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में ग्रुप डी के कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल साइट पर जाकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। उम्मीदवार ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर 26 जून, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। HSSC की ओर से संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) ली जाएगी। इस परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से उम्मीदवारों का पदों पर चयन किया जाएगा।

कुल पद और चयन प्रक्रिया (Total Posts and Selection Process)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती के जरिए कुल 13 हजार 536 ग्रुप डी के खाली पड़े पदों पर नियुक्ति करेगा। यह भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के जरिए ग्रुप डी पदों को भरा जाएगा। इसके साथ ही कमीशन ने सितंबर में एग्जाम करवाने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को पत्र भी लिखा है। इसके बाद जल्द ही परीक्षा की तारीख भी तय हो जाएगी। ग्रुप डी एग्जाम में ग्रुप सी की परीक्षा वाला 4 गुणा फार्मूला नहीं लगाया जाएगा।

Also Read: Dental Hygienist Vacancy: डेंटल हाइजीनिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, इन लोगों को मिलेगा मौका

आयु सीमा (Age Limit)

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 42 साल निर्धारित की गई है। वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार को सरकारी मानकों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। उसी के आधार पर चयन प्रक्रिया मान्य होगी।

पात्रता और वेतन (Eligibility and Salary)

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से हिंदी या संस्कृत किसी एक विषय में 10वीं तक पढ़ाई पूरी की होनी चाहिए। वहीं, अगर चयनित होने के बाद वेतन की बात की जाए, तो उम्मीदवार को 16 हजार 900 रुपये से लेकर 53 हजार 500 रुपये तक सैलरी दी जा सकती है।

कैसे करना है आवेदन

ये आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होनी है। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की साइट पर जाकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

सबसे पहले उम्मीदवार को OTR लिंक onetimeregn.haryana.gov.in पर जाना होगा।

इसके बाद यूजर को वहां पर जाकर लॉग इन करना होगा।

फिर वहां जाकर पदों के लिए आवेदन पत्र भरें। इसके बाद दस्तावेज अपलोड करें और उसे जमा करें।

लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

Tags:    

Similar News