HTET 2018 Answer Key: एचटीईटी परीक्षा की आंसर (HTET Answer Key) ऐसे करें डाउनलोड

HTET 2018 Answer Key: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने 5 जनवरी और 6 जनवरी 2019 को को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी एचटीईटी 2018 परीक्षा का आयोजन किया है। परीक्षा होने के बाद परीक्षार्थियों को अब आंसर की का इंतजार है।;

Update: 2019-01-07 18:52 GMT

HTET 2018 Answer Key: HTET Answer Key

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Board of School Education Haryana) यानी बीएसईएच (BSEH) ने 5 जनवरी और 6 जनवरी 2019 को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test) यानी एचटीईटी 2018 (HTET 2018) परीक्षा का आयोजित कराई है। परीक्षा  होने के बाद परीक्षार्थियों को अब आंसर की (HTET 2018 Answer Key) का इंतजार है। एचटीईटी की आंसर की (HTET Answer Key) 11 जनवरी 2019 को ऑफिशियल वेबसाइट htetonline.com पर जारी हो सकती है। 

हरियाणा टीईटी 2018 की परीक्षा(Haryana TET 2018)  5 जनवरी और 6 जनवरी 2019 को आयोजित हुई थी। यह परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 1,224 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई थी। इस परीक्षा में करीब 2 लाख 75 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थी। 

बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों में कड़ी निगरानी के बीच एचटीईटी 2018 परीक्षा आयोजित कराई थी। इसके लिए बोर्ड ने  विभिन्न फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया था। इसके अलावा,470 सेंट्रल सुपरिटेंडेंट, 6,110 सुपरवाइजर और 928 ओ सर्वेयर नियुक्त किए गए थे। 


एचटीईटी 2018 के लिए 3 लाख 76 हजार 335 उम्मीदवार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिनमें से 2 लाख 62 हजार 602 महिला और 1 लाख 13 हजार 728 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे। 5 जनवरी को पीजीटी लेक्चरार लेवल -3 की परीक्षा हुई थी और  6 जनवरी 2019 को प्राइमरी टीचर्स लेवल-1 और टीजीटी लेवल- 2 परीक्षा परीक्षा हुई थी।  

एचटीईटी 2018 HTET 2018 टीजीटी लेवल- 2 परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी, जबकि प्राइमरी टीचर्स लेवल-1 परीक्षा दोपहर 3.00 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी।

एचटीईटी आंसर की (HTET 2018 Answer Key) : ऐसे करें डाउनलोड 

चरण 1. एचटीईटी 2018 आंसर की (HTET 2018 Answer Key) डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले htetonline.com पर जाएं। 

चरण 2. एचटीईटी 2018 आंसर की (HTET 2018 Answer Key) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद'answer key' लिंक पर क्लिक करें। 

चरण 3. एचटीईटी 2018 आंसर की (HTET 2018 Answer Key) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डीओबी और कैप्चा कोर्ड दर्ज कर संबिट कर दें।

चरण 4. एचटीईटी 2018 आंसर की (HTET 2018 Answer Key) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद अंतिम चरण आंसर की स्क्रीन पर सामने खुल जाएगी, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।  

आपको बता दें कि एचटीईटी 2018 (HTET 2018) की प्राइमरी टीचर्स लेवल-1 परीक्षा कक्षा पहली से 5वीं तक के छात्रों को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए और टीजीटी लेवल- 2 परीक्षा कक्षा छठवी से 8वीं तक के छात्रों को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए और पीजीटी लेक्चरार लेवल -3 परीक्षा 9वीं,10वीं 11वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को लिए आयोजित कराई गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News