HTET Answer Key 2019: एचटीईटी आंसर की 2019 आज होगी जारी, ऐसे करें डाउनलोड

HTET Answer Key 2019: एचटीईटी आंसर की 2019 आज जारी होगी। उम्मीदवार आंसर की bseh.org.in और htetonline.com से डाउनलोड कर पाएंगे।;

Update: 2019-11-19 06:28 GMT

HTET Answer Key 2019 : 16 और 17 नवंबर को आयोजित एचटीईटी परीक्षा 2020 (HTET 2019) की आंसर की (HTET Answer Key) हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) द्वारा आज यानि 19 नवंबर 2019 को जारी की जाएगी। एचटीईटी आंसर की 2019 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in और htetonline.com पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या htetonline.com पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर पाएंगे।

उम्मीदवार एचटीईचटी आंसर की 2019 पर बीएसईएच ने आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है। उम्मीदवार आंसर की पर 21 नवंबर से 25 नवंबर 2019 तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

एचटीईटी लेवल 1,2 और 3 परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 83 हजार 878 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। बोर्ड ने एचटीईटी परीक्षा के लिए 700 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए थे। कुल 22 परीक्षा केंद्र उच्च नियंत्रण पर थे और बोर्ड मुख्यालय के माध्यम से सीधे निगरानी की गई थी। एक महिला उड़ान दस्ते ने भी धोखाधड़ी को रोकने के लिए केंद्रों का दौरा किया।


एचटीईटी आंसर की 2019 (HTET Answer Key 2019) ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1: HTET की आधिकारिक वेबसाइट htetonline.nic.in पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर दिए हुए उस लिंक पर क्लिक करें जो HTET answer key 2019 बारें में बताता है।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा।

चरण 4: उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

उम्मीदवारों द्वारा दर्ज एचटीईटी आंसर की आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा सभी आपत्तियों पर विचार किया जाएगा और उसके बाद एक फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। एचटीईटी रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा।


एचटीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत अंक या 90 अंक प्राप्त करने होंगे। आरक्षित वर्ग से संबंधित लोग 55 प्रतिशत अंक के साथ पात्र होंगे जो कि नियमों के अनुसार 82 अंक हैं।

जो लोग एचटीईटी के पेपर I को क्लियर करते हैं वे कक्षा 1 से 5 में पढ़ाने के पात्र होंगे जबकि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) को क्लियर करने वाले कक्षा 12 तक पढ़ाने के पात्र होंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News