IBPS Clerk 2019 Application: आईबीपीएस क्लर्क के लिए जल्द करें अप्लाई, अंतिम तिथि 9 अक्टूबर

IBPS Clerk 2019 Application: आईबीपीएस क्लर्क 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट bps.in से 9 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।;

Update: 2019-10-06 12:14 GMT

IBPS Clerk 2019 Application: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क (Clerk) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आईबीपीएस क्लर्क 2019 (IBPS Clerk 2019) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर निर्धारित की गई है। जिन उम्मीदवार उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया वे आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आबीपीएस ने सितंबर 2019 में 17 राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लर्क पदों के 12,000 से ज्यादा पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2019 आवेदन के लिए वे उम्मीदवार पात्र माने जाएंगे, जिन्होनें किसी विषय में स्नातक की डिग्री और आयु 20 से 28 के बीच हो।

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर क्लर्क पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। आईबीपीएस परीक्षा दिसंबर और जनवरी में आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस 25 नवंबर से 30 नवंबर तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,अल्पसंख्यक समुदाय, पूर्व सैनिक व्यक्तियों से संबंधित उम्मीदवारों को पूर्व-परीक्षा ट्रेनिंग देगा। ट्रेनिंग प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन में इसका उल्लेख करें।


आईबीपीएस क्लर्क 2019 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 17 सितंबर 2019 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 9 अक्टूबर 2019 (शाम 5.00 बजे तक)

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - नवंबर 2019

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम - 7 दिसंबर, 8, 14 और 15 दिसंबर 2019

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्ट - जनवरी 2020

आईबीपीएस क्लर्क मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड- जनवरी 2020

आईबीपीएसक्लर्क मेन एग्जाम - 19 जनवरी  2020

आईबीपीएस क्लर्क 2019 ऐसे भरे ऑनलाइन फॉर्म-

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर दिए हुए IBPS Clerk 2019 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. इसके बाद उम्मीदवार Click here for New Registration पर क्लिक करें।

चरण 4. लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार अपनी जरूरी डिटेल्स (Details) जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जानकारी Submit करें।

चरण 5. इसके बाद अपना फोटो (Photo) और सिग्नेचर (Signature) अपलोड करें।

चरण 6. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भरें।

चरण 7. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फीस (Application Fee) का भुगतान करें।

चरण 8. उम्मीदवार इसके आवेदन (Application) फीस भरने के बाद उसका प्रिंट ऑउट (Print Out) ले लें।


आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा अंग्रेजी भाषा में उम्मीदवार के ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता का आकलन करेगी। परीक्षा में अनुभागीय कट ऑफ होगा और उम्मीदवारों को योग्य घोषित किए जाने वाले कट ऑफ से अधिक अंक सुरक्षित करने होंगे।

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे, जिसमें सामान्य / वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता और मात्रात्मक योग्यता से संबंधित प्रश्न होंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News