IBPS Clerk 2020 Notification Date : आईबीपीएस क्लर्क 2020 का नोटिफिकेशन जल्द होगा, ये लोग कर सकते हैं आवेदन
IBPS Clerk 2020 Notification: आईबीपीएस क्लर्क 2020 नोटिफिकेशन (IBPS Clerk 2020 Notification) अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है। आईबीपीएस क्लर्क नोटिफिकेशन 2020 जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं।;
IBPS Clerk 2020 Notification: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 (IBPS Clerk Recruitment 2020) के नोटिफिकेशन जल्द ही घोषित किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक आईबीपीएस क्लर्क 2020 नोटिफिकेशन (IBPS Clerk 2020 Notification) अगले सप्ताह आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जा सकता हैं, अधिकतर अस्थाई नोटिफिकेशन सिंतबर के दूसरे सप्ताह तक जारी किया जाता है। हालांकि अभी कोई नोटिफिकेशन को लेकर ऑफिशियल सूचना नहीं है। आरआरबी क्लर्क नोटफिकेशन 2020 (IBPS Clerk Notification 2020) के जारी होते ही उम्मीदवार पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
आपका बता दें कि पिछले साल आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 14 सितंबर को जारी की गई थी और परीक्षा 8 दिसंबर, 2018 से आयोजित की गई थी। इस साल आईबीपीएस द्वारा जनवरी 2019 में जारी ऑफिशियल कैलेंडर के अनुसार, आईबीपीएस क्लर्क 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 7 दिसंबर, 8, 14 और 15 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 19 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी।
आईबीपीएस क्लर्क 2020 के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिन्होनें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री पास की हो या फिर भारत या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। क्लर्क पर के लिए न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है।
आईबीपीएस क्लर्क 2020: चयन प्रक्रिया
आईबीपीएस क्लर्क 2020 के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा के तहत किया जाएगा। इन पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा। आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में 100 सवाल कुल 100 अंक के होंगे। इन सवालों के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। इस परीक्षा में तर्क क्षमता, संख्यात्मक क्षमता और अंग्रेजी भाषा से जुड़े सवाल होंगे।
वे सभी उम्मीदवार जो आईबीपीएस क्लर्क 2020 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App