IBPS Clerk 2021: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ये रहा डायरेक्ट लिंक
IBPS Clerk 2021: आईबीपीएस क्लर्क 2021 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर शुरू हो गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त है।;
IBPS Clerk 2021: आईबीपीएस क्लर्क 2021 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर शुरू हो गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त है। आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रीयकृत बैंकों के लिए क्लर्कों का चयन करता है। आईबीपीएस क्लर्क 2021 की प्रीलिम्स 28 अगस्त 29 और 4 सितंबर को होगी। मुख्य परीक्षा 31 अक्टूबर को होगी।
आईबीपीएस क्लर्क 2021 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
आईबीपीएस क्लर्क 2021 पात्रता मानदंड
आयु सीमा:
इन पदों के आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता:
क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए और साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान अनिवार्य है।
आईबीपीएस क्लर्क 2021: प्री-एग्जाम ट्रेनिंग
आईबीपीएस ने कहा कि नोडल बैंकों/भाग लेने वाले बैंकों द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक समुदायों/भूतपूर्व सैनिकों/बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों की सीमित संख्या के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की व्यवस्था कुछ केंद्रों पर की जा सकती है।
कोविड-19 महामारी के कारण उम्मीदवारों की सुरक्षा के लिए इस अवधि के दौरान पीईटी आयोजित नहीं किया जा सकता है।