IBPS RRB Admit Card 2020: आईबीपीएस आरआरबी पीओ क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

आईबीपीएस ने पीओ और क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर भी एडमिट कार्ड जारी किया है। अभ्यर्थी 13 सितंबर तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।;

Update: 2020-09-09 04:20 GMT

IBPS Admit Card 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनल ऑफिसर (PO) और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में क्लर्क की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने का अपना नोटिस वापस ले लिया है। अब परीक्षाएं 12 सितंबर और 13 को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएंगी, हालांकि परीक्षाओं को कड़ी सावधानियों के बीच आयोजित किया जाएगा।

आईबीपीएस ने पीओ और क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर भी एडमिट कार्ड जारी किया है। अभ्यर्थी 13 सितंबर तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य है। इसके अलावा कोविड-19 महामारी के कारण मास्क पहनना और परीक्षा हॉल के अंदर और बाहर सोशल डिस्टेंस बनाए रखना भी अनिवार्य है।

आईबीपीएस आरआरबी पीओ क्लर्क एडमिट कार्ड 2020: ऐसे करें डाउनलोड 

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

चरण 2: एडमिट कार्ड के फ्लोटिंग लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।

चरण 4: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, प्रिंट आउट लें।

परीक्षा में 45 मिनट में 80 अंक के 80 सवाल हल करने होंगे। रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 40 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और प्रत्येक गलत अंक के लिए एक-चौथाई अंक काटा जाएगा। परीक्षा 28 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पेपर की भाषा अंग्रेजी और राज्य की भाषा होगी जिसके तहत उम्मीदवार ने पंजीकृत किया है।

Tags:    

Similar News