IBPS SO Admit Card 2019: आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

IBPS SO Admit Card 2019: 25 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली आईबीपीएस एसओ 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दिए गए हैं।;

Update: 2020-01-15 08:05 GMT

IBPS SO Admit Card 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2019 की मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स 2019 परीक्षा पास की है वे अपना आईबीपीएस एसओ मुख्य एडमिट कार्ड 2019 आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

आईबीपीएस एसओ मुख्य 2019 परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी 2020 को देश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अपने परीक्षा केंद्र में ले जाएं और साथ ही एक फोटो पहचान प्रमाण ले जाएं जैसे पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड आदि। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को केंद्र में अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।

उम्मीदवार आईबीपीएस एसओ मुख्य एडमिट कार्ड 2019 डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं जो नीचे दी गई है। आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर 25 जनवरी 2020 तक उपलब्ध रहेंगे और उम्मीदवारों को इस तिथि से पहले एसओ मुख्य एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है।

आईबीपीएस एसओ मुख्य एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक 


आईबीपीएस एसओ मुख्य एडमिट कार्ड 2019 (IBPS SO Main Admit Card 2019): ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. सबसे पहले, आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

चरण 2. वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर उपलब्ध IBPS SO Main Admit Card 2019 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और अन्य जानकारी भरकर लॉगिन करें।

चरण 4. आपका एसओ मुख्य एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। आगे संदर्भ के लिए उम्मीदवार एक प्रिंट आउट निकाल लें।


आईबीपीएस एसओ मुख्य एडमिट कार्ड 2019: परीक्षा पैटर्न

आईबीपीएस एसओ मुख्य 2019 परीक्षा में कुल 60 अंकों के 60 प्रश्न होंगे। परीक्षा पूरी करने की समय अवधि 45 मिनट है। इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नेगिटिव मार्किंग की जाएगी। यदि वेबसाइट काम नहीं करती है या एडमिट कार्ड लिंक समय से नहीं खुलता है तो उम्मीदवारों को इस मामले में चिंता नहीं करनी चाहिए। कई बार सर्वर पर भारी ट्रैफ़िक या कम इंटरनेट स्पीड के कारण आधिकारिक वेबसाइट को ठीक से लोड होने में समय लग सकता है। 

Tags:    

Similar News