IBPS SO Prelims Result 2019: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स का रिजल्ट हुआ घोषित, ibps.in से करें चेक
IBPS SO Prelims Result 2019: IBPS SO Prelims Result 2019: आईबीपीएस एसओ भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशिय वेबसाइट ibps.in पर जाकर 13 जनवरी तक अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।;
IBPS SO Prelims Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने मंगलवार 7 जनवरी, 2020 को स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) कैडर पदों के लिए आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://ibps.in/ पर घोषित कर दिया है। आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा 2019 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवार अपना परिणाम 13 जनवरी तक देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा में उपस्थित होना होगा। आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा 25 जनवरी, 2020 को निर्धारित की गई है। मुख्य परीक्षा भी कंप्यूटर आधारित और प्रकृति के उद्देश्य से होगी।
आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 (IBPS SO Prelims Result 2019): ऐसे करें चेक
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध उस लिंक पर क्लिक करें जो IBPS SO Prelims Result 2019 के बारें में कहता है।
चरण 3: नई विंडो ओपन होगी, उसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और अन्य जानकारी डालकर लॉगिन करें।
चरण 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे
चरण 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 150 प्रश्न और 125 अंकों के कुल स्कोर के साथ दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। यह अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आयोजित किया जाएगा।
आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा राजभाषा प्रवेश पद और अन्य सभी पदों के लिए अलग-अलग आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस छह पदनामों (विधि अधिकारी, आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी, विपणन अधिकारी और राजभाषा अधिकारी) के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए इस परीक्षा का आयोजन की जा रही है।
IBPS SO प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2019: मुख्य परीक्षा पैटर्न
राजभाषा शिक्षा के लिए आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा में एक वर्णनात्मक तत्व भी होगा। परीक्षा 60 मिनट की अवधि की होगी जिसमें 30 मिनट वस्तुनिष्ठ को आवंटित किए गए हैं और 30 मिनट वर्णनात्मक भाग को आवंटित किए गए हैं। वस्तुनिष्ठ भाग में 45 प्रश्न होंगे और वर्णनात्मक भाग में 2 प्रश्न होंगे।