IDBI Bank Recruitment 2022: आईडीबीआई बैंक में निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

IDBI Bank Recruitment 2022: बैक में जॉब की तलास कर रहे युवाओं के लिए आईडीबीआई बैक नौरकी का अच्छा अवसर लेकर आया है। आईडीबीआई बैंक ने हेड डाटा एनालिटिक्स (Head Data Analitics), हेड प्रोग्राम मैनेजमेंट (Head Program Management) एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) (आईटी) और डिप्टी सीटीओ (Deputy CEO) (डिजिटल) के पदों पर वैकेंसी निकाली है;

Update: 2022-09-19 11:30 GMT

IDBI Bank Recruitment 2022: बैंक में जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आईडीबीआई बैंक नौकरी का अच्छा अवसर लेकर आया है।  आईडीबीआई बैंक ने हेड डाटा एनालिटिक्स (Head Data Analytics), हेड  प्रोग्राम मैनेजमेंट (Head Program Management) एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) (आईटी) और डिप्टी सीटीओ (Deputy CTO) (डिजिटल) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। बता दें कि इन पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स 30 सितंबर 2022 तक आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर अपना आवेदन भर सकते है। साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी भी आयोग के पोर्टल पर प्राप्त हो जाएगी।

IDBI Bank Recruitment 2022:अंतिम तिथि

आवेदनकर्ता याद रखे की फार्म भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2022 है। उसके बाद कोई भी कैंडिडेट्स आवेदन नहीं भर सकते है।

IDBI Bank Recruitment 2022: किन पदों पर है कितनी वैकेंसी

  • हेड- डाटा एनालिटिक्स- 1 पद
  • हेड प्रोग्राम मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी)- 1 पद
  • डिप्टी सीटीओ (डिजिटल)- 1 पद

IDBI Bank Recruitment 2022: आयु सीमा-

ज्ञात हो कि सभी पदों के उम्मीदवारों के एज कैटेरिया अलग-अलग होगी

  • हेड- 57 साल
  • हेड आईटी- 45-55 साल
  • डीटीसीओ- 45-55 साल

IDBI Bank Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता-

  • हेड - डेटा एनालिटिक्स - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमसीए के साथ सांख्यिकी या किसी इंजीनियरिंग विषय में मास्टर। साथ ही 18 से 20 वर्षों का अनुभव होना अनिवार्य है।
  • हेड - प्रोग्राम मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) - किसी भी इंजीनियरिंग विषय में मास्टर या बैचलर डिग्री या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एमसीए के साथ विज्ञान में स्नातक। 18 से 20 वर्षों का कुल आईटी अनुभव।
  • डिप्टी सीटीओ (डिजिटल) - किसी भी इंजीनियरिंग विषय में मास्टर या स्नातक की डिग्री या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एमसीए के साथ विज्ञान में स्नातक। 18 से 20 वर्षों का कुल आईटी अनुभव।

IDBI Bank Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन-

उम्मीदवारों को सब्जेक्ट लाइन में पद के नाम को लिखते हुए अपना आवेदन "recruitment@idbi.co.in" पर भेजना होगा।

Tags:    

Similar News