इग्नू ने आगे बढ़ाई प्रवेश की तारीखें, 16 अगस्त तक एडमिशन ले सकेंगे छात्र

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र के सभी मास्टर्स / ग्रेजुएशन / डिप्लोमा / डिप्लोमा कोर्सेज के ऑनलाइन और ऑफलाइन के लिए एडमिशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जो छात्र इग्नू में ए़डमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें बता दें, आवेदन की तारीख 16 अगस्त तक बढ़ गई है।;

Update: 2020-08-04 04:42 GMT

 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र के सभी मास्टर्स / ग्रेजुएशन / डिप्लोमा / डिप्लोमा कोर्सेज के ऑनलाइन और ऑफलाइन के लिए एडमिशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जो छात्र इग्नू में ए़डमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें बता दें, आवेदन की तारीख 16 अगस्त तक बढ़ गई है।

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते थे, वे वेबसाइट- ignou.samarth.edu.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी। कोरोना वायरस के कारण एडमिशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इग्नू ने कहा है यदि किसी भी प्रकार की परेशानी छात्रों को होती है या फिर किसी सवाल का जवाब चाहते हैं तो वे वेबसाइट अथवा जार हेल्पलाइन नंबर के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

10-12वीं की अंकसूची में सुधार प्रारंभ

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं-12वीं की मार्कशीट डिजीलॉकर में अपलोड कर दी है। वहीं रिजल्ट जारी होने के बाद लगातार सीबीएसई को छात्रों की कई शिकायतों का सामना करना पड़ा। जिसमें छात्रों ने कहा, उनकी मार्कशीट में कुछ गलतियां हैं। अधिकतर छात्रों के नाम और जन्मतिथि गलत लिखी गई है। लगातार आ रही छात्रों की शिकायत को सुनते हुए बोर्ड ने मार्कशीट में सुधार करने के लिए सुविधा जारी कर दी है।

बोर्ड ने कहा आधिकारिक cbse.nic.in वेबसाइट पर दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिनका पालन करते हुए छात्र अपने सीबीएसई मार्कशीट में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं। बोर्ड का कहना है, उम्मीदवारों के नाम या सरनेम में बदलाव के संबंध में आवेदनों पर विचार किया जा सकता है। बशर्तें है कि परिवर्तन कानून के न्यायालय द्वारा स्वीकार किया गया हो।

बैंकिंग परीक्षाओं की बढ़ी तारीखें

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने अगस्त 2020 में होने वाली कई भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी है। ये वो परीक्षाएं हैं जो 9 अगस्त को देशभर में होने जा रही थीं। परीक्षाएं स्थगित होने के संबंध में आईबीपीएस ने नोटिस भी जारी किया है। इस नोटिस में परीक्षा की नई तारीख की जानकारी भी दी गई है। इसके अनुसार, आईबीपीएस 9 अगस्त की सभी परीक्षाएं अब 12 अगस्त 2020 को कराएगा। फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट, रिसर्च एसोसिएट, एनालिस्ट प्रोग्रामर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सहित कई पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ाई गई हैं।

मेडिकल ऑफिसर के लिए यूपीएससी ने मंगाए आवेदन

केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरियां निकली हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कई अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर, आर्किटेक्ट समेत कई पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका है। इसके लिए यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। मेडिकल ऑफिसर / रिसर्च ऑफिसर के 36 पद, असिस्टेंट इंजीनियर के 3 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 60 पद, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के 21 पद व आर्किटेक्ट (ग्रुप ए) के एक पद सहित कुल 121 पदाें पर भर्ती होनी है।

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अगस्त है। एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग मांगी गई हैं। इसकी विस्तृत जानकारी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

Tags:    

Similar News