IIM CAT Result 2021: कैट परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, जानें डिटेल्स
IIM CAT Result 2021: आईआईएण अहमदाबाद से जल्द ही कैट रिजल्ट 2021 की घोषणा करने की उम्मीद है। पिछले 3 सालों से आईआईएम ने जनवरी के पहले शनिवार को नतीजे घोषित किए हैं।;
IIM CAT Result 2021: आईआईएण अहमदाबाद से जल्द ही कैट रिजल्ट 2021 की घोषणा करने की उम्मीद है। पिछले 3 सालों से आईआईएम ने जनवरी के पहले शनिवार को नतीजे घोषित किए हैं। इसके अनुसार, कैट 2021 का रिजल्ट 1 जनवरी 2022 को होना चाहिए। हालांकि आईआईएम अहमदाबाद ने अभी तक रिजल्ट तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। ऐसे में संभावना है कि इसमें कुछ देरी हो सकती है। इन सबके बावजूद आईआईएम जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में रिजल्ट की घोषणा करेगा।
पिछले साल कैट परीक्षा 29 नवंबर, 2020 को आयोजित की गई थी। कैट 2020 आंसर की 8 दिसंबर 2020 को जारी की गई थी। कैट 2020 का रिजल्ट 02 जनवरी 2021 को घोषित किया गया है। परीक्षा तिथि और आंसर की के बीच 8 दिनों का अंतर था। परीक्षा की तारीख के 34 दिनों के बाद कैट 2020 रिजल्ट घोषित किया गया। यदि रिजल्ट की रिलीज की तारीख और 2021 की परीक्षा की तारीख के बीच का अंतर 2020 के समान है तो कैट 2021 की संभावित रिलीज की तारीख 1 जनवरी 2022 है।
कैट 2019 का आयोजन 24 नवंबर 2019 को किया गया था। कैट 2019 आंसर की 29 नवंबर 2019 को जारी की गई थी। कैट 2019 का रिजल्ट 4 जनवरी 2020 को घोषित किया गया था। कैट परीक्षा की तारीख से 41 दिनों के बाद कैट 2019 का रिजल्ट घोषित किया गया था। कैट 2019 को भी जनवरी के पहले शनिवार को घोषित किया गया था। कैट 2018 का आयोजन 25 नवंबर 2018 को किया गया था। कैट 2018 आंसर की 7 दिसंबर 2018 को जारी की गई थी। कैट 2018 का रिजल्ट 5 जनवरी 2019 को यानी परीक्षा की तारीख के 41 दिन बाद जारी किया गया था। कैट का रिजल्ट जनवरी के पहले शनिवार को घोषित किया गया था।