IIT JAM 2020: आईआईटी जैम 2020 के लिए रिजस्ट्रेशन शुरू, joaps.iitk.ac.in से करें आवेदन
IIT JAM 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने जैम 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं।;
IIT JAM 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा एमएससी (JAM) 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट joaps.iitk.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
पहले ऑनलाइन पंजीकरण 9 अप्रैल से शुरू होने वाला था, जिसे तब 20 अप्रैल के लिए स्थगित कर दिया गया था। आईआईटी जैम 2020 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 मई है। उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
आईआईटी जैम 2020 रजिस्ट्रेशन के लिए डायरेक्ट लिंक
आईआईटी जैम 202 की पहली एडमिशन लिस्ट 15 जून को जारी की जाएगी जबकि दूसरी प्रवेश लिस्ट 30 जून को जारी की जाएगी। तीसरी और अंतिम प्रवेश लिस्ट 15 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आईआईटी जैम 2020 के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया 20 जुलाई को बंद कर कर दी जाएगी।