डाॅक्ट्रेट कार्यक्रम के लिए आईआईटी खडगपुर ने कनाडा से मिलाया हाथ

आईआईटी खडगपुप ने डाॅक्ट्रेट कार्य के लिए कनाडा से साथ मिलकर काम करने की योजना बनाई है। डाॅक्ट्रेट के इस कार्यक्रम में कनाडा यूनिवर्सिटी और आईआईटी खडगपुर के छात्र एक साल तक काम करेंगे। जिससे उन्हें अनुसंधान कार्य करने का पूरा अवसर मिलेगा।;

Update: 2020-06-29 04:20 GMT

आईआईटी खडगपुप ने डाॅक्ट्रेट कार्य के लिए कनाडा से साथ मिलकर काम करने की योजना बनाई है। डाॅक्ट्रेट के इस कार्यक्रम में कनाडा यूनिवर्सिटी और आईआईटी खडगपुर के छात्र एक साल तक काम करेंगे। जिससे उन्हें अनुसंधान कार्य करने का पूरा अवसर मिलेगा। 

अपने विश्वव्यापी उद्देश्य को पूरा करने  के लिए और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर सम्पर्क बनाने के लिए आईआईटी खडगपुर ने कनाडा के अलबर्टा विश्वविद्यालय के साथ डाॅक्टरेट डिग्री प्रोग्राम पर काम शुरू कर दिया है। इससे छात्रों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान होगा।

जिससे किसी काम को करना आसान होगा। यह ज्ञान सम्पूर्ण मानव जाति के काम आयेगा। दोनों विश्वविद्यालय के छात्र एक ही क्षेत्र के हैं इससे विचारों,ज्ञान, संस्कृति, सभी से परिचय भी होगा।   

आईआईटी खडगपुर के निदेशक वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा है कि कोरोना महामारी के समय में हमें सारे विश्व को एक साथ जोडते हुए काम करना है। इस संयुक्त कार्य से छात्रों में अनुसंधान सम्बन्धी योग्याता का विकास होगा।

किसी वस्तु का निरीक्षण करने के लिए अच्छे साथी भी मिले हैं। छात्रों को किसी भी कार्य को करना सुविधाजनक होगा। आपसी खर्चा है वह भी इस संयुक्त कार्य से कम होगा। जो भी छात्र इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे उनको कार्य की समाप्ति पर मान्यता दी जायेगी। 


Tags:    

Similar News