IIT Mandi recruitment 2022: आईआईटी मंडी में निकली नॉन-टीचिंग पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

IIT Mandi recruitment 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मंडी, हिमाचल प्रदेश में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर वैकेंसा निकाली गई है। आईआईटी मंडी की इस भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है।;

Update: 2022-10-15 10:41 GMT

IIT Mandi recruitment 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मंडी, हिमाचल प्रदेश में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आईआईटी मंडी द्वार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। इसके साथ ही इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म भरने की डेडलाइन 28 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट oas.iitmandi.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं।

IIT Mandi recruitment 2022: रिक्तियों का ब्योरा 

आईआईटी मंडी की इस भर्ती अभियान के तहत कुल 35 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इन में जूनियर असिस्टेंट , जूनियर अकाउंटैंट, और स्पोर्ट ऑफिसर के पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती प्रक्रिया की अधिक जानकारी पाने के लिए 15 अक्टूबर को प्रकाशित रोजगार समाचार पत्र देख लें।

IIT Mandi recruitment 2022: किन पदों पर कितनी वैकेंसी

जूनियर अकाउंटैंट -8

जूनियर असिस्टेंट- 25

स्पोर्ट ऑफिसर -2

IIT Mandi recruitment 2022: आयु सीमा

जूनियर अकाउंटेंट व जूनियर असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं स्पोर्ट ऑफिसर के लिए अधिकतम सीमा 40 वर्ष तय है।

IIT Mandi recruitment 2022: आवेदन फीस 

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए , ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए और एससी, एसटी व महिलाओं के लिए 300 रुपए का आवेदन शुल्क है।

वहीं स्पोर्ट्स ऑफिसर के पद के लिए आवेदन शुल्क - 1000 रुपए।

IIT Mandi recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oas.iitmandi.ac.in पर लॉग इन करें

यहां दिए गए संबंधित लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करके सब्मिट कर दें

Tags:    

Similar News