दसवीं पास के लिए भारतीय सेना ने निकाली भर्ती, महिला उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
भारतीय सेना में निकले यह पद सिर्फ महिलाओं के लिए है। आवेदक का दसवीं पास होना अनिवार्य है। 31 अगस्त 2020 तक आवेदक को फॉर्म भर कर जमा कर देना होगा।;
महिला सेना पुलिस के लिए भारतीय सेना ने एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेटों में कुछ पदों के लिए आवेदन मांगे गए है जो की सिर्फ महिलाओं के लिए है। तो जो भी महिला इस पद के लिए अपने आप को योग्य मानती है वह नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ कर यहां अप्लाई कर सकती है।
सभी आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर सकती है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in है।
पद का नाम:
सोल्जर जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस)
पदों की संख्या:
99 पद इस भर्ती के लिए निर्धारित किये गए है।
योग्यता:
इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास मैट्रिक / 10 वीं / एसएसएलसी या समकक्ष योग्यता होना जरुरी है।
उम्र:
इस पद के लिए आवेदक की उम्र 30 साल तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और चिकित्सक जांच के द्वारा की जाएगी।
तारीख:
आवेदन को शुरु करने की तारीख 27 जुलाई 2020 और आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2020
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए पहले दी गई नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा। इसको पढ़ने के बाद ही उम्मीदवार आवेदन करें। क्योंकि आवेदन में जरा सी भी त्रुटि को स्वीकार नहीं किया जाएगा और आवेदक का फॉर्म कैंसिल कर दिया जाएगा। आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही भरें जाएंगे। और आखिरी तारीख के बाद भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। यह भर्तियां अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेंगलुरु, शिलॉन्ग, पुणे में आयोजित की जाएगी।