Indian Navy Recruitment 2023: 10वीं पास को नौसेना में मिलेगी नौकरी, मंथली सैलरी होगी 70 हजार, ऐसे करें अप्लाई
Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र है।;
Indian Navy Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। नेवी ने ट्रेड्समैन स्किल्ड सिविलियन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 119 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। इस भारतीय नौसेना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.nic.in पर जाना होगा।
इंडियन नेवी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ट्रेड्समैन के पद पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 06 मार्च 2023 तक का समय दिया गया है। यह इस रिक्ति के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी है। ऐसे में जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Indian Navy Job कैसे अप्लाई करें
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर करियर के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नेवी ट्रेड्समैन स्किल्ड सिविलियन रिक्रूटमेंट वेरियस पोस्ट 2023 के लिंक पर जाना होगा।
- अगले पेज पर मांगी गई जानकारी के साथ रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
- अब आवेदन फॉर्म को ठीक से भरें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रिंट आउट ले लें।
Indian Navy Tradesman Recruitment apply here through direct link.
इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी की जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 205 रुपये फीस के तौर पर जमा करने होंगे। इसके अलावा एससी और एसटी उम्मीदवार मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
Navy Tradesman Eligibility: योग्यता और आयु
इंडियन नेवी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेड्समैन स्किल्ड सिविलियन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 25 साल से कम होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 06 मार्च 2023 के आधार पर की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।