Indian Postal Circle Recruitment 2020: बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी, दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए है सुनहरा मौका
भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाली गई यह भर्तियां सिर्फ दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है। दो हजार से ज्यादा पदों के लिए यहां पर भर्तियां करी जा रही है।;
अगर आप दसवीं पास है और सरकारी नौकरी में अपना करियर बनाना चाहते है। तो यह मौका आपके लिए ही है। दरअसल भारतीय डाक विभाग ने ओडिशा में 10वीं पास अभियर्थियों के लिए रिक्त पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली है।
यह भर्तियां अनेक पदों के लिए और 2 हजार से ज्यादा पदों के लिए निकाली गई है। अगर आप दसवीं पास है तो जल्द से जल्द आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर दें। प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार की जाएगी। जानते है इसकी आवेदन की प्रक्रिया के बारे में।
1. भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 2060 पदों पर यह भर्ती निकाली है।
2. इन पदों के लिए 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र निर्धारित की गई है। एससे/एसटी और पिछड़ा वर्ग के लिए उम्र सीमा में पांच साल और तीन साल की छूट का प्रावधान है।
3. इन पदों के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होना अनिवार्य होगा और साथ ही मैथ्स, इंग्लिश और स्थानीय भाषा की जानकारी होना भी जरुरी है। इसके अलावा कोई भी ऊपर की शैक्षिक योग्यता मानी नहीं जाएगी।
4. 30 सितम्बर 2020 तक आवेदक अपना आवेदन भर कर जमा कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया 01 सितम्बर 2020 से शुरु की जा चुकी है।
5. आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए 100 रुपए का आवेदन शुल्क है और एससी/एसटी और महिलाओं के लिए यह निशुल्क है।
6. इन पदों पर आवेदक का चयन बिना किसी परीक्षा और सिर्फ दसवीं के अंको के आधार पर किया जाएगा।
7. आवेदन करने के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना आवेदन पत्र को जमा कर सकता है।